सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहे 5 दोस्तों की i20 कार ट्रेलर में घुसी, सभी की मौत; फरार चालक की तलाश जारी

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात नेशनल हाइवे 43 पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें 5 दोस्तों की जान चली गई। घटना दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली और लोरो के बीच पंडरीपानी मोड़ पर घटी। यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे युवकों की तेज रफ्तार i-20 कार अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर (क्रमांक NL-01-AB-5953) से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कार में सवार सभी पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी मृतक युवक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर देर रात वापस अपने गांव लौट रहे थे। घर लौटने की जल्दी में कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे ट्रेलर में जा घुसी।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे। कार के अंदर शव बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान अंकित तिग्गा (16 वर्ष), राधेश्याम यादव (26 वर्ष), उदय चौहान (18 वर्ष), दीपक प्रधान (18 वर्ष) और सागर तिर्की (22 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी मृतक दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम खटंगा के निवासी थे। एक ही गांव के पांच दोस्तों की एक साथ मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेलर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 और 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद से ही ट्रेलर चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से जारी है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।





