लखनपुर

अमेरा खदान विस्तार को लेकर के ग्रामीण एवं पुलिस के बीच खूनी संघर्ष,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मी घायल,पूर्व सरपंच सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीण हुए घायल, स्कूली छात्र को हिरासत में लेने के बाद बढ़ा विवाद..

Lakhanpur । अमेरा कोल परियोजना विस्तार अब खूनी संघर्ष का रूप ले लिया है। आज हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अनुभाग्य अधिकारी ग्रामीण थाना प्रभारी पुलिसकर्मी पूर्व सरपंच सहित ग्रामीण घायल हो गए हैं। परसोडीकला की ओर अमेरा खदान का विस्तार कार्य विगत दिनों से किया जा रहा है जहां ग्रामीण और पुलिस प्रशासन एवं प्रबंधन के बीच कई बार झड़प हुई ग्रामीणों के द्वारा खदान को भूमि नहीं देने को लेकर अड़े हैं तो वहीं दूसरी ओर कोल प्रबंधन जिला प्रशासन एवं पुलिस को लेकर ग्रामीणों को शांत करने एवं कोयला खनन विस्तार पर जोर देने हेतु कार्य कर रही है।

स्कूली छात्र के गिरफ्तार होने के बाद बढ़ी विवाद

खदान विस्तार को लेकर के विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण के बीच अब खदान के विरोध किए जाने हेतु स्कूल के बच्चे भी अब विरोध में कूद पड़े हैं।जहां ग्रामीणों के विरोध के बीच अपने जमीन को बचाए जाने हेतु स्कूल में अध्यनरत का 12वीं का छात्र भी जब प्रदर्शन एवं विरोध के लिए पहुंचा जहां पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया इसके बाद विवाद और बढ़ गया इसी बीच ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के बीच झड़प हुई जहां दर्जनों ग्रामीण सहित पुलिस के जवान भी घायल हुए
इससे पूर्व में भी ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के बीच झड़प हुई जहां दर्जनों ग्रामीण को चोटें आई वहीं पुलिस प्रशासन के लोगों को भी काफी नुकसान हुआ

दागे गए आंसू के इसके बाद भी अड़े रहे ग्रामीण

अब ग्रामीणों के बीच में इतना हौसला बढ़ गया है अपने जमीन को बचाए जाने हेतु की ग्रामीण अपने जमीन को बचाए जाने हेतु प्रदर्शन के दौरान उन्हें प्रशासन की ओर से आंसू के गोले भी कई दागे गए आंसू के गले दागे जाने के बाद भी उन्हें कोई असर नहीं हुआ और लगातार प्रदर्शन करते रहे लेकिन हटे नहीं इसके बाद पुलिस प्रशासन का कड़ा रवैया बनाने के पश्चात धरना स्थल से खदान के ऊपर वाले हिस्से पर जब ग्रामीण चले गए तो मजबूरन पुलिस प्रशासन सहित प्रबंधक को पीछे वापस लौटना पड़ा

सरगुजा में खदान को लेकर आदिवासी ग्रामीण ही क्यों टारगेट में

सरगुजा में उदयपुर परिक्षेत्र जंगल को काटने और जल जंगल जमीन को बचाए जाने हेतु लगातार 15 वर्षों से जारी हड़ताल के बीच ग्रामीण खूनी संघर्ष खेलकर भी नहीं बचा पा रहे हैं इस दौरान रामलाल करियाम को भी अपने जल जंगल जमीन के संघर्ष के दौरान काफी चोटे आई वही आज अमेरा विस्तार कार्य के विरोध के दौरान कई आदिवासी वर्ग के लोगों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि लगातार सरगुजा असल में जिस प्रकार से कोयला खनन करके विस्तार कार्य सहित कोल खनन कार्य किया जा रहा है इस प्रकार से क्षेत्र में विकास नहीं होने से लोगों में काफी नाराजगी है और इसलिए अपना जमीन नहीं देना चाहते।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी थाना प्रभारी से आईटीआई पुलिसकर्मी घायल

पत्थर बाजी की घटना के बाद अंबिकापुर अटरीब्यूट पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों एसडीओपी तुलसिंह पत्तावी थाना प्रभारी लखनपुर मनीष सिंह परिहार ,उदयपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह, अश्विनी दिवान, सहित दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल पुलिस कर्मियों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया बाकी घायलों का मौके पर प्राथमिक उपचार किया गया।

पूर्व सरपंच सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीण

अमेरा खदान विस्तार को लेकर हुए पूर्व सरपंच लोकनाथ उररे फुलेश्वर राजवाड़े राजेंद्र सिंह, चरण, अनीता सिंह, नंद लाल सिंह, देव चरण राम, दयलाल, मिलन राजवाड़े, भोगली बई, सुनेश्वर रजक, संतोष राजवाड़े, सहित अन्य महिला पुरुष ग्रामीण घायल हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button