अम्बिकापुर

ITI अंबिकापुर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता की पहल, रेडक्रॉस-मेडिकल कॉलेज ने प्रशस्ति पत्र से नवाज़ा,वक्ताओं ने एड्स भ्रांतियां दूर कर युवाओं को किया प्रेरित

अंबिकापुर । आईटीआई अंबिकापुर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को एड्स के संबंध में सही जानकारी देना, भ्रांतियों को दूर करना और जीवन रक्षक रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालना था।

एड्स जागरूकता और रक्तदान पर बल

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. शारदा भगत ने एड्स संक्रमण, इसके लक्षण और रोकथाम के उपायों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। डॉ. भगत ने युवाओं से अपील की कि वे रक्तदान को एक जीवन रक्षक कर्तव्य के रूप में अपनाएं।

वार्ड पार्षद मनोज गुप्ता ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को समाज का सच्चा सेवी बताया।
रेडक्रास के पूर्व चेयरमेन करताराम गुप्ता ने युवाओं को सामाजिक सेवा कार्यों के लिए प्रेरित किया। वहीं, रेडक्रास सदस्य आर्यन गुप्ता और पॉलिटेक्निक के NSS अधिकारी अमित बघेल ने NSS को व्यक्तित्व विकास और जनसेवा का महत्वपूर्ण मंच बताया।

ITI अंबिकापुर को मिला विशेष सम्मान

इस अवसर पर, रेडक्रास एवं मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर की ओर से आईटीआई अंबिकापुर को एक महत्वपूर्ण सम्मान प्रदान किया गया। संस्थान को प्रतिवर्ष रक्तदान शिविरों को सफलतापूर्वक आयोजित करने और निरंतर सामाजिक सेवा में सक्रिय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।

संस्था के प्राचार्य सी.एस. पैकरा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए रक्तदान को सामाजिक उत्तरदायित्व का सर्वोत्तम रूप बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में NSS प्रभारी शब्बीर आलम, राजपति मेहता, प्रियंका पटेल, गुनीता राणा, स्नेहलता मिश्रा, अमित ठाकुर, राजेंद्र, राजेश सोनी सहित समस्त प्रशिक्षण अधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button