पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीट पर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत का पलटवार….गौ सेवा पर उनके पेट में दर्द क्यों
अम्बिकापुर – भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीट पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने निशाना साधते हुए कहा कि अजय चंद्राकर जी को बात समझ में नहीं आती है गौ सेवक लोग दिन-रात काम कर रहे हैं और इस निर्णय से गौ सेवकों को सीधा फायदा पहुंचेगा साथ ही हिंदू परंपरा में चाहे पूजा हो या घर की सफाई उसमें गोबर का एक महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए अजय चंद्राकर जी को कुछ बोलने से पहले सोचना चाहिए और इस निर्णय से उनके पेट में दर्द नहीं होना चाहिए हम आपको बता दें कि अजय चंद्राकर ने टवीट कर आज यह बात लिखी थी की 25 जून को पूरा देश आपातकाल विरोध दिवस के रूप में मनाता है पर किस इस छत्तीसगढ़ शासन ने 25 जून को गोबर खरीदने का निर्णय लिया है छत्तीसगढ़ कांग्रेस को इस ऐतिहासिक दिन को गोबर सैतो या गोबर एकत्रीकरण दिवस के रूप में मनाना चाहिए।