अम्बिकापुर

डॉ.हेडगेवार के जीवन पर अद्भुत नाट्य मंचन देख भावविभोर हुए दर्शक ,डॉ हेडगेवार ने राष्ट्र यज्ञ में अपने आप को समर्पित कर दिया- लक्ष्मी राजवाड़े

अंबिकापुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार जी के प्रेरणादायी जीवन पर आधारित नाट्य मंचन का आयोजन स्थानीय पी.जी. कॉलेज के सभागार में छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग एवं संस्कार सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य व संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता तथा आरएसएस प्रांत सेवा प्रमुख तुलसी दास व संस्कार सेवा समिति अध्यक्ष भगवान दास बंसल के विशिष्ट आतिथ्य में नादब्रम्हा नाट्य ग्रुप द्वारा आयोजित नाट्य मंचन की अद्भुत प्रस्तुतियों से सभागार में उपस्थित दर्शक भावविभोर हो उठे। नाट्य प्रस्तुति के दौरान डॉ हेडगेवार जी के प्रत्येक संवाद पर “वंदे मातरम” व “भारत माता की जय” के जयकारों से पूरा सभागार गुंजायमान हो उठा। अंबिकापुर शहर में लंबे समय बाद नाट्य विधा का जीवंत अभिनय पूर्ण चित्रण कला प्रेमियों को देखने को मिला जिसकी सबने भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि डॉ हेडगेवार ने राष्ट्र यज्ञ में अपने आप को समर्पित कर दिया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कर देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया। उन्होंने कहा कि एकता, अनुशासन व राष्ट्रीय चेतना से ही भारत देश आगे बढ़ेगा यही डॉ हेडगेवार जी की सोंच थी। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि परम पूज्य डॉ हेडगेवार जी का संपूर्ण जीवन भारत माता की सेवा हेतु समर्पित था। डॉ हेडगेवार कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे। इस अवसर पर नादब्रम्ह नाट्य ग्रुप के निर्माता पद्माकर धानोरकर ने बताया कि महाराष्ट्र व गोवा के बाद तीसरा छत्तीसगढ़ वो राज्य जहां उनकी नाट्य प्रस्तुति को दर्शकों का अद्भुत प्रतिसाद व प्यार मिल रहा है, आगे देश के अन्य राज्यों में भी उनकी प्रस्तुतियाँ होंगी। कार्यक्रम का संचालन संस्कार सेवा समिति के सचिव अजय मिश्रा ने तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिन्हा ने किया। इस अवसर पर विभाग संघचालक जलजीत सिंह, विभाग कार्यवाह सहदेव भगत, सह विभाग कार्यवाह वन्दे राम बैरागी, सरगुजा विभाग प्रचारक हेमंत नाग, कोरिया विभाग कार्यवाह अमरदीप देवांगन, विभाग प्रचारक नागेश नाथ योगी, प्रान्त मुख्य मार्ग प्रमुख गौरांगो सिंह, प्रान्त बाल कार्य प्रमुख सिद्धिविनायक पाण्डेय, जिला कार्यवाह सम्पत चंदेल, सह-जिला कार्यवाह अनुज दुबे, सह नगर संघ चालक अभय पालोरकर, विभाग व्यवस्था प्रमुख भोलानाथ गुप्ता, नगर कार्यवाह माधवेंद्र सिंह, विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष विनीत गुप्ता, महामंत्री विशाल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष शिवमंगल सिंह, विधायक प्रबोध मिंज, विधायक रामकुमार टोप्पो, महापौर मंजूषा भगत, युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय तोमर, भाजपा प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, अनिल सिंह मेजर, भारत सिंह सिसोदिया, हरमिंदर सिंह टीनी, ललन प्रताप सिंह, करता राम गुप्ता, बाबूलाल अग्रवाल, राम लखन सिंह पैकरा तथा गोपाल पांडेय सहित बड़ी संख्या में कला प्रेमी दर्शक व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button