बलरामपुर

बलरामपुर ‘धनंजय ज्वेलर्स’ चोरी में कांड का पर्दाफाश: 50 लाख का सामान बरामद, अंबिकापुर के स्वर्ण महल ज्वेलर्स के संचालक समेत 8 गिरफ्तार

बलरामपुर । पुलिस ने शहर के दहेज़वार चौक स्थित ‘धनंजय ज्वेलर्स’ में हुई चोरी की बड़ी वारदात का सात दिनों के भीतर सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार आदतन चोरों और उनसे चोरी का माल खरीदने-बेचने में सहयोग करने वाले चार सह-आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें चोरी के जेवरात को खरीदने वाला सुनार भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 50 लाख रुपये की चोरी की गई एवं उससे खरीदी गई संपत्ति बरामद की है।
मध्यरात्रि में शटर तोड़कर हुई थी चोरी

दिनांक 30 और 31 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि को अज्ञात नकाबपोश चोरों द्वारा दुकान का शटर तोड़कर नगदी समेत सोने-चाँदी के जेवर चोरी कर लेने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस संबंध में थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 159/2025, धारा 331(4) और 305 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक झा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया था। टीम ने चोरों के आने-जाने के संभावित रूट्स के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से चोरों तक पहुँची।

सीतापुर क्षेत्र से हुई मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी

गहन छानबीन के बाद, पुलिस को अज्ञात चोरों के सीतापुर क्षेत्र के होने की पुष्टिकृत सूचना मिली। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशेष अनुसंधान टीम ने ग्राम नकना, थाना सीतापुर के जंगल से चार मुख्य आदतन चोरों— शिव कुमार (उम्र 18 वर्ष), सूरज सिंह (उम्र 19 वर्ष), वेद सिंह (उम्र 21 वर्ष) (सभी नकना, सीतापुर निवासी) और सूर्या गिरी (उम्र 19 वर्ष, बिशुनपुर, सीतापुर निवासी) को पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि घटना को कुल छह आरोपियों ने दो मोटरसाइकिलों पर अंजाम दिया था और शटर तोड़कर नगदी समेत गहने चोरी किए थे।
चोरी का माल खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्त में
चोरों ने बताया कि उन्होंने चोरी किए गए गहनों को प्रतापगढ़ निवासी राजेश अग्रवाल, बादल दास, और अजीत के सहयोग से अंबिकापुर निवासी रोशन सोनी (स्वर्ण महल ज्वेलर्स के संचालक) के पास बिक्री किया था। रोशन सोनी ने इन आभूषणों को गलाकर अंबिकापुर की ही अन्य ज्वेलरी दुकान में बिक्री कर दिया था। पुलिस ने इन चारों सह-आरोपियों को भी विधिवत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सहआरोपियों में अजीत (उम्र 25 वर्ष, बालमपुर, सीतापुर), बादल दास (उम्र 22 वर्ष, सन्ना, जशपुर), राजेश अग्रवाल (उम्र 40 वर्ष, बनेया, सीतापुर), और रोशन सोनी (उम्र 24 वर्ष, महुआपारा गोधनपुर, अम्बिकापुर) शामिल हैं।
आरोपियों के विरुद्ध बलरामपुर जिले के अलावा सरगुजा एवं अन्य जिलों में भी चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं। साथ ही, इन्होंने 22/10/2025 को सूरजपुर के ज्वैलरी शॉप में भी चोरी की घटना करना स्वीकार किया है। एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।

50 लाख का माल बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 234 ग्राम सोना, 12 किलोग्राम चाँदी, और ₹3,50,000/- नगद कैश बरामद किया है। इसके अलावा, चोरी के पैसों से खरीदी गई एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक टीवीएस स्कूटी और 02 सेकंड हैंड आईफोन तथा घटना में प्रयुक्त एक पल्सर और एक अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं। बरामद किए गए माल की कुल अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button