बीज उपलब्धता पखवाड़ा में हुआ निःशुल्क बीज का वितरण
कुनकुरी :कुनकुरी विधानसभा के किसानो की समृद्धि एवं उन्नति के दिशा में एक सार्थक पहल कुनकुरी विधायक यू. डी. मिंज जी के द्वारादलहन- तिलहन के रकबा को बढ़ाने के उद्देश्य से बीज उपलब्धता पखवाड़ा एवं निःशुल्क बीज वितरण का कार्यक्रम ग्राम पंचायत नारायणपुर में किया गया,,इस कार्यक्रम के तहत जामचुंवा और गोरिया पंचायत में भी बीज वितरण किया गया ।नारायणपुर में छः सौ किलो निशुल्क मक्का ओर अरहर किसानों को वितरण किया गया। कोरोना वायरस को लेकर ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए कृषि विभाग के द्वारा 42 किसानों को मौके पर ही वितरण किया गया बाकी किसानों को भी दो से तीन दिवसीय के अंदर वितरण कर दिया जाएगा।
विधायक यू डी मिंज ने बताया कि दलहन तिलहन रकबा को बढाने के लिए यह कार्यक्रम चालू किया गया अक्सर यह देखा गया है कि हम्हारे क्षेत्र में दो फसल लगाया जाता है खेतों में धान ओर गेहूं । उसके वावजूद भी सैकड़ों एकड़ जमीन खाली पड़ी रहती है उसमें किसानों के द्वारा कुछ नही लगाया जाता है उनके खेत फसल से खाली न हो इसके लिए मक्का ओर अरहर का बीज निशुल्क वितरण किया जा रहा जिससे कोई भी जमीन फसल से खाली न हो और किसानों की आर्थिक स्थिति में ज्यादा से ज्यादा सुधार आये। वन्ही सरकार ने रोका छेका ओर गोठान निर्माण प्रत्येक पंचयात में करा रही गोठान का सौंदर्य करण के साथ चारा का पूरा व्यवस्था किया जाएगा ,रोका छेका इसलिए लागू किया गया है किसान साल भर खेती कर सके, अब मवेशियों को साल भर चराई किया जाएगा खुला नही छोड़ा जाएगा ।
कार्यक्रम में उपस्थित जनपद अध्यक्ष अंजना मिंज उपाध्यक्ष सेराज खान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एस. इलयास जी उपाध्यक्ष रॉबट एक्का जी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इफ़्तेख़ार हसन जी ,जमचुआ सरपंच एस्टेला लकड़ा जी,जनपद सदस्य रामकुमार सन्यासी,नारायणपुर सरपंच श्रीमती मुक्तिलता प्रधान, फेदौल रहमान,शाबिर अहमद,अखिलेश मिंज, दानिस अहमद खान , एवं समस्त किसान बन्धु उपस्थित थे,इस कार्यक्रम के तहत जामचुंवा और गोरिया पंचायत में भी बीज वितरण किया गया।