ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:- अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, तहसीलदार और नायब तहसीलदार में 1 हाइवा सहित 2 ट्रेक्टर को किया जप्त
ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:-अवैध रेत परिवहन व भंडारण मामले में तहसीलदार व नायब तहसीलदार कुनकुरी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 वाहनों को जब्त किया है,इस कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करने वाले अन्य वाहन मालिकों में हड़कम्प मच गया है।
ज्ञात हो की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के समस्त जिलाओं में अवैध रेत परिवहन व भंडारण पर कार्यवाही का निर्देश कलेक्टरों को दिया है,इस निर्देश के बाद कलेक्टर ने सभी एसडीएम व तहसीलदार को त्वरित कार्यवाही का आदेश देते हुवे अवैध परिवहन व भंडारण पर रोक लगाने का आदेश दिया।कलेक्टर के आदेश के बाद मंगलवार को तहसीलदार व नायब तहसीलदार कुनकुरी को अपने फूल फ़ार्म में नजर आये,इनके द्वारा ढोंड़ींडाँड़ नदी के पास पहुंच यहाँ डंप किये गए 30 घन मीटर रेट जब्त किया गया,वहीँ रेमते रोड में एक हाइवा से 12 घन मीटर रेत एवम चर्च के सामने मेन सड़क पर परिवहन करते पाये जाने पर कार्यवाही किया गया।इसी प्रकार दो ट्रैक्टरों से 6 घन मीटर रेत अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया।तीनों वाहन मालिकों पर कार्यवाही करते हुवे वाहन जब्त कर लिया गया है,एवम आगे की कार्यवाही हेतु जशपुर कलेक्टर को पत्र भेजा गया ।