ब्रेकिंग:जशपुर
चीन के सैनिकों के द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमला किए जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर जशपुर जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव के आदेश पर जिला कांग्रेस के महामंत्री संजीव भगत के नेतृत्व में मंगलवार शाम 4:30 बजे सभी कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में इकट्ठा होकर चीन का विरोध करते हुए चीन का झंडा जलाकर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर जशपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष योगेश सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव निर्मल सिंह, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सहस्त्रांशु पाठक, आईटी सेल के विधानसभा अध्यक्ष राहुल गुप्ता, अभिषेक सिंह, रमीज खान, साजिद इमाम, निखिल रवानी, मजीद इमाम, गणेश गुप्ता, अंकित वर्मा, आशीष यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।