छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभाग
निर्माणाधीन दीवार गिरने से दबकर साढे 5 वर्षीय मासूम की मौत
उदयपुर:- विगत 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए भारी पड़ने लगी है ग्राम मरेया में ग्रामीण एतवार द्वारा कच्चा मकान निर्माण हेतु दीवाल खड़ा किया गया था बारिश की वजह से छप्पर नहीं डल पाया था इसी दौरान बुधवार को निर्माणाधीन कच्चे की दीवार लगातार बारिश की वजह से कमजोर होकर गिर गया उसमें दबने से साढे़ पांच वर्षीय मासूम रुपेश पिता एतवार की दबकर मौत हो गई है दुर्घटना के बाद परिवार सहित गांव में शोक का माहौल है घटना की सूचना चौकी केदमा में ग्रामीणों द्वारा दी गई है घटना बुधवार दोपहर 4 बजे करीब की है।