उदयपुर

चार अलग अलग दुर्घटनाओं में 2 महिलाओं की मौत दो घायल

डांडगांव, खमहरिया, सेंट्रल बैंक और अलकापुरी के पास हुआ दर्दनाक सड़क दुर्घटना से थर्राया उदयपुर

उदयपुर – सरगुजा जिला के उदयपुर थाना क्षेत्र में आज दोपहर से दुर्घटनाओं का तांता लगा हुआ है। अलग अलग दुर्घटनाओं में 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है। वहीं इन दुर्घटनाओं में 2 लोग घायल है। उदयपुर के लिए आज का दिन काला शनिवार साबित हुआ है।
पहली दुर्घटना में एक बाइक सवार ने ग्राम खम्हरिया में सड़क किनारे चल रही महिला सूरजपति उम्र लगभग 60 वर्ष को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे उस महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई।
दूसरी दुर्घटना में शाम 6 बजे करीब अंबिकापुर से रायपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी04एमबी5032 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए NH 130 पर ग्राम डांडगांव मांझपारा में सबसे पहले सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को टक्कर मारा फिर अल्टो कार को फिर दो और बाइक को जबरदस्त टक्कर मारा जिसके बाद ट्रक के सामने वाले हिस्से में एक बाइक फंस गई जिसे तीन किलोमीटर घसीट कर ग्राम गुमगा के कोटर बुड़ा जंगल तक ले गया फिर वाहन चालक गाड़ी छोड़कर वहीं से फरार हो गया। इसी दौरान बाजार जाने के लिए सड़क किनारे चल रही महिला उमा देवी उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी ग्राम डांडगांव को अपनी चपेट में ले लिया महिला के सिर पैर में आई गंभीर चोट की वजह से उसकी मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गई आनन फानन में महिला को अस्पताल लाने के दौरान उसने रस्ते में दम तोड़ दिया।

तीसरी घटना में सेंट्रल बैंक चौक के समीप एक स्कूटी चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक में अपनी बीमार बहन के लिए खाना लेकर अंबिकापुर जिला अस्पताल जा रहे लक्ष्मणगढ़ निवासी 23 वर्षीय सत्यनारायण को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे युवक का दायां पैर व हाथ पर चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को उसके साथियों द्वारा अंबिकापुर ले जाया गया है।
चौथी दुर्घटना में शाम सात बजे करीब अलकापुरी पेट्रोल पंप के पास इनोवा क्रिस्टा सीजी 15ईडी 7920के चालक ने बाइक सवार तिलेश्वर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जजगी को जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे युवक का पैर टूट गया है इसके अलावा सिर कमर में भी गंभीर चोट पहुंची है।

पुलिस के द्वारा दोनों NH के दुर्घटना प्रकरणों में इनोवा वाहन और ट्रक को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

वहीं खम्हरिया में हुए सड़क दुर्घटना में मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

बेलगाम रफ्तार वाहन चालकों के गलती का खामियाजा आम नागरिक को भुगतना पड़ रहा है प्रशासन को दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने आवश्यक सुरक्षा उपायों पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button