माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर के शुरू होने से जुड़ा सीधे बड़े शहरों से.. मंगलवार, बुधवार ,गुरुवार, शनिवार, रविवार को अंबिकापुर से दिल्ली.. मंगलवार और शुक्रवार को अंबिकापुर से कोलकाता की उड़ान
महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर से आज रायपुर के लिए उड़ान भरेगी
बहुप्रतीक्षित मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे . प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से माँ महामाया एयरपोर्ट दरिमा, अंबिकापुर के लोकार्पण समारोह से वर्चुअल जुड़े। सरगुजा वासियों ने तालियों से किया स्वागत।
माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर से उड़ान का प्रस्तावित कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके अनुसार प्रस्तावित उड़ान अनुसार अंबिकापुर से→ बिलासपुर से उड़ान सोमवार, शुक्रवार को दिल्ली → जबलपुर →जगदलपुर
→बिलासपुर→दिल्ली के लिए उड़ान भरना प्रस्तावित है इसी प्रकार मंगलवार, गुरुवार को अंबिकापुर से→ कोलकाता→बिलासपुर → कोलकाता से,मंगलवार, गुरुवार को अंबिकापुर से→ दिल्ली → प्रयागराज → बिलासपुर→ प्रयागराज →दिल्ली के लिए उड़ान भरना प्रस्तावित है l
बुधवार को अंबिकापुर से→दिल्ली→ बिलासपुर → जगदलपुर → जबलपुर →दिल्ली के लिए,
शनिवार को अंबिकापुर से→दिल्ली→ बिलासपुर → जबलपुर→ बिलासपुर→दिल्ली के लिए और रविवार को अंबिकापुर से→ दिल्ली→ जगदलपुर→ बिलासपुर → जगदलपुर → दिल्ली के लिए माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर से उड़ान भरना प्रस्तावित है
माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर से हवाई उड़ान प्रारम्भ होने से आम नागरिक अब देश के अनेकों स्थानों सीधे हवाई सेवा जुड़ सकेंगे