राष्ट्रीय

आधार कार्ड और पैन कार्ड की गोपनीय जानकारियां लीक कर साइबर क्राइम को बढ़ावा देने वाली वेबसाइटों को केंद्र सरकार ने किया ब्लॉक…

आधार कार्ड और पैन कार्ड का डेटा लीक कर रही कुछ वेबसाइटो पर केंद्र सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि सरकार ने आधार और पैन कार्ड से जुड़ी संवेदनशील डेटा को लीक करने वाली कई वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है.
गोपनीय जानकारी लीक होने के कारण कई बार साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले सामने आए हैं. अब सरकार की तरफ से ऐसी वेबसाइट को ब्‍लॉक कर द‍िया है, जो देश के लोगों की आधार और पैन समेत पर्सनल डाटा को गलत तरीके से फैला रही थीं. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी म‍िन‍िस्‍ट्री के तहत संचालित इंड‍ियन कंप्‍यूटर इमरजेंसी र‍िस्‍पांस टीम (CERT-in) को इन वेबसाइट के स‍िक्‍योर‍िटी ब्रीच के बारे में पता चला था. इसके बाद सरकार की तरफ से इन वेबसाइट को ब्लॉक करने का कदम उठाया गया.

म‍िन‍िस्‍ट्री ऑफ इलेक्‍ट्रॉन‍िक्‍स एंड इंफारमेंशन टेक्‍नोलॉजी ने देश के लोगों के डेटा की प्राइवेसी और स‍िक्‍योर‍िटी पर जोर देते हुए कहा क‍ि इन वेबसाइट्स में अहम सुरक्षा खाम‍ियां पाई गईं. इन वेबसाइट के जर‍िये आपकी पर्सनल जानकारी गलत हाथों में जाने की अनुमत‍ि थी. इस मामले को गंभीरता से लेकर इन वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए तुरंत कार्रवाई की गई है. यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार अधिनियम, 2016 के तहत आधार से जुड़ी ड‍िटेल के सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक संबंधी प्रावधान के उल्लंघन पर पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है.

रेडिट पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि कई वेबसाइट आधार, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा लीक कर रही हैं. लेकिन मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में महज दो वेबसाइट का नाम आया है. रिपोर्ट के अनुसार, नवी मुंबई स्थित इंडियन एयरोस्पेस एंड इंजीनियरिंग संस्थान की वेबसाइट 26 सितंबर, दोपहर 12 बजे तक आधार डेटा लीक कर रही थी. इसके अलावा बच्चों की ग्रोथ पर फोकस करने वाला ई-प्लेटफॉर्म द स्टार किड्ज 25 सितंबर तक आधार डाटा लीक कर रहा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button