अम्बिकापुर

रायपुर में हुए चाकू बाजी में मृत ईश्वर राजवाड़े के घर पहुंचे टी.एस.सिंहदेव, छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि.. कहा “छत्तीसगढ़ में पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण सभी जगह अपराधिक घटनाएं बढ़ी”

अंबिकापुर । बीते दिनों रायपुर में हुए चाकू बाजी में ईश्वर राजवाड़े की मौत के बाद मृतक के परिजनों से पूर्व डिप्टी सीएम मिलने पहुंचे। मृतक ईश्वर राजवाड़े के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आपको बता दे कि आदिवासी विभाग में दैनिक वेतनभोगी के तौर पर चालक का काम कर रहे ईश्वर राजवाड़े की बीते दिनों रायपुर में चाकू मार कर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद से राजवाड़े समाज उचित कार्रवाई करने की मांग कर रहा था। वही रायपुर पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। वही आज मृतक के परिजनों से पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव सरईटिकरा गांव पहुंचे। जहां मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मृतक के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वही पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में देखें तो पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण सभी जगह अपराधी घटनाएं बढ़ गई है। सरकार किसी की भी हो लेकिन इस तरह का अपराध का ग्राफ बढ़ना बिल्कुल सही नहीं है। इसको लेकर सरकार को सोचने की जरूरत है। इधर राजवाड़े समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मृतक के परिवार को 25 लख रुपए, अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग सरकार से की

_टीएस सिंह देव_पूर्व डिप्टी सीएम_छत्तीसगढ़

लखन राजवाड़े_प्रदेश अध्यक्ष_रजवार समाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button