भाजपा नेता की मौत का हुआ खुलासा.. पीठ में गोली मारकर काट दिया था सर.. आरोपी पिता- पुत्र गिरफ्तार
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर। सूरजपुर जिले दूरस्थ चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम पासल में 13 जून की रात गोली चलने के बाद से गायब भाजपा नेता के हत्या की आशंका की सच्चाई पता करना सूरजपुर पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की 5 टीम मामले की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर विवेचना एवं पतासाजी में लगी हुई थी गायब भाजपा नेता की सर कटी लाश मिलने के बाद पुलिस के लिए अब गायब सिर की तलाश चुनौती बनी हुई थी लेकिन काफी मेहनत करने के बाद सिर भी बरामद कर लिया गया ज्ञात हो की छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश की सीमा से लगे चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के गाँव पासल से 13 जून की रात से गायब भाजपा नेता शिवचरण काशी की हत्याकर दी गई थी ग्राम पासल से 05 किलो मीटर दूर विशालपुर के रेड़ी पहडी जंगल में शिवचरण काशी की सिर कटी लाश मिली जिसके बाद पुलिस के काफी मेहनत करने के बाद आरोपीयों द्वारा दफनाये धर से कुछ ही दुर जंगल में सडी गली सिर भी बरामद कर लिया वही प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़मीन विवाद के कारण भाजपा नेताा की हत्या कर दी गई है हत्या के आरोपी रामकुमार साहू और राहुत साहू हैं शिवचरण काशी और रामकुमार साहू के बीच ज़मीन विवाद चल रहा था 13 जून को शिवचरण किसी काम से घर से निकला था और जब शिवचरण कांशी बाहर से घुम कर शाम क़रीब आठ,नौ बजे घर लौट रहा था तबही घर के ही नजदीक नाले के पास आरोपीयों पहले से घात लगाकर बैठे थे और रोहित द्वारा उस समय पीठ पर गोली मारी गई, जब रामकुमार और शिवचरण आपस में बात कर रहे थे फिर देर रात आरोपियों ने शव को उठाया और गाँव से क़रीब पांच किलोमीटर दूर विशालपुर रेडी पहडी के जंगल में ले जाकर शवों को कटार से दो टूकड़े कर फेंक दिया आरोपी रामकुमार साहू और उसका पुत्र रोहित साहू हिरासत में है पुलिस फिलहाल आरोपीयों द्वारा हत्या किया गया हथियार को तलाश कर रही है। इस दौरान घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे ।