सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ की बैठक कार्यकारिणी का किया गया विस्तार, भाड़ा वृद्धि के विरोध में 1 अक्टूबर से खदानों में हड़ताल.. विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा “मैं संघ के साथ”
अंबिकापुर । सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ की बैठक होटल हरिमंगलम में आयोजित किया गया जिसमें समस्त सरगुजा संभाग के लगभग 350 ट्रक मालिक उपस्थित हुए जिसमें अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर, बतौली, सीतापुर, सूरजपुर, विश्रामपुर, चिरमिरी, शंकरगढ़, राजपुर, बलरामपुर, कुसमी, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, प्रतापपुर तथा अन्य स्थानों के ट्रक मालिक उपस्थित हुए। ट्रक मालिक के संरक्षक अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा वर्चुअल कॉन्फेन्स के रुप में शामिल हुए और सभी ट्रक मालिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सभी ट्रक मालिकों के साथ हूँ। उनके हर जायज मांगों का समर्थन करता हूँ।
उसके अलावा ट्रक संघ के अध्यक्ष अविनाश जायसवाल ने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर से भाड़ा बढोतरी, खादान खर्च में कमी एवं यूनियन के ट्रकों को प्राथमिकता के साथ अन्य मांगों को नहीं माने जाने पर 1 अक्टूबर से सभी खादानों में हड़ताल किया जायेगा। और सभी खादानों से परिवहन तत्काल रुप से रोक दी जायेगी, इसके अलावा सुरेश साहू, निरज पाण्डेय, मो० शहिद, अमित जायसवाल चिरमरी वाले ने भी ट्रक मालिकों पर आर्थिक शोषण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।
आज की बैठक में 2 पॉइन्ट लोड बाहर की गाड़ियो के द्वारां और ओवर लोड नियमविरुद्ध अवैध वसूली किया जा रहा है इसके संबंध में सरगुजा आर.टी.ओ. एवं शासन को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
आज के बैठक में सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
1. संरक्षक सरगुजा विधायक राजेश अग्रवाल
2. अध्यक्ष अविनाश जायसवाल
3. उपाध्यक्ष मो० हसीब (राजू), संतोष साहू, मनिष पाण्डे, कृष्ण दत्त तिवारी, अरुण कुशवाहा, चन्दन सिंह, बृजेश यादव, जबीर खान, अमीत जायसवाल, ऋषि सिंघल,
4. सचिव सोनू साहू
5. सहसचिव हैप्पी सिंह
6. महामंत्री मनिष गुप्ता