अंबिकापुर: 5 हजार रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्यवाही
अंबिकापुर । 5हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों की रफ्तार किया है पटवारी को गिरफ्तार किया है। अंबिकापुर विकासखंड के भिट्ठीकला जोगी बांध केला कछार प.ह.न. क्रमांक 31 के पटवारी वीरेंद्र नाथ पांडे ने फौती चढ़ाने के लिये एक व्यक्ति से पांच हजार की मांग किया था। इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की गई थी। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और मौके पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत देते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भिट्ठीकला निवासी डोमन लाल राजवाड़े ने पिता के निधन के बाद अपने और चार भाइयों के साथ अपनी मां के नाम फौती चढ़ाने के लिए आवेदन किया था।
नामांतरण के एवज में पटवारी द्वारा ₹5000 की मांग की गई जिसके बाद डोमन लाल राजवाड़े ने इसकी शिकायत अंबिकापुर स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में कि थी।