उदयपुर

गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक को लगी चोट, अस्पताल में डॉक्टरों के नहीं मिलने पर लोगों ने PHC में तोड़ फोड़ कर निकाला गुस्सा..वीडियो हुआ वायरल

उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलका का मामला

उदयपुर – गुरुवार को रात में ग्राम सलका में गणेश विसर्जन के दौरान किसी एक व्यक्ति को चोट आ गई जिसे उपचार के लिए PHC सलका उसके साथी लेकर आए और डॉक्टरों को आवाज लगाने लगे । PHC में डॉक्टरों के नहीं मिलने पर युवक के साथ आए दर्जन भर से अधिक लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए PHC के भीतर रखे सामानों पर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया।
रात आठ से नौ बजे के बीच इन लोगों हॉस्पिटल का स्ट्रेचर, व्हील चेयर, गमला और ट्यूबलाइट सहित अन्य सामानों को नुकसान पहुंचाया है।

बीमार चल रहा है PHC

विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर आई की उक्त पीएचसी में चौकीदार नहीं है, कैमरा भी नहीं है, नियमित डॉक्टर भी विगत दो दिनों से नहीं है । एक डॉक्टर NO WORK NO PAY के एप्लीकेशन देकर तो दूसरे डॉक्टर जोकि अंबिकापुर से आना जाना करते है वह दो दिन का CL लगाकर छुट्टी पर है।
बच गए नर्सिंग स्टॉफ तो जचकी कराने का इन लोगों के द्वारा किया जाता है, ओपीडी के अलावा इमरजेंसी में ड्रेसिंग वगैरह तो कर सकते है परंतु बगैर डॉक्टर के देखे या पर्ची लिखे यह भी कुछ नहीं कर सकते। पीएचसी सलका में लगभग एक दर्जन कर्मचारी पदस्थ हैं इनमें से कुछ CHC उदयपुर में अटैच है। कुल मिलाकर यह बोला जा सकता है की PHC अभी बीमार चल रहा है ।

इस बारे में जानकारी देते हुए BMO योगेंद्र पैकरा ने बताया कि घटना की सूचना लिखित में उदयपुर थाना में दिया गया है। आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी, उन्होंने यह भी बताया की PHC में चौकीदार जेडीएस से रखे गए थे भुगतान नहीं होने से इन लोगों ने काम करना बंद कर दिया है व्यवस्था बनाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button