मोदी सरकार का तोहफा, बुजुर्गों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक फ्री इलाज
केंद्र सरकार ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बुधवार को मोदी कैबिनेट ने 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाने की मंजूरी दे दी
5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
अब 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 5 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य कवरेज मिलेगी।
आयुष्मान भारत के तहत अतिरिक्त लाभ
अगर कोई परिवार पहले से आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा रहा है और उसमें 70 साल से अधिक उम्र का सदस्य है, तो उसे 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवरेज मिलेगा।
आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना लाभ
इस योजना का लाभ सभी वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को और व्यापक बनाने के लिए उठाया गया है।