अम्बिकापुर

6 से 12 अक्टूबर तक होगा विजय दशमी सप्ताह महोत्सव का आयोजन..विजय दशमी उत्सव को लेकर सरगुजा सेवा समिति, नागरिक समिति की संयुक्त बैठक

अंबिकापुर । विजय दशमी उत्सव को लेकर सरगुजा सेवा समिति एवं नागरिक समिति की संयुक्त बैठक समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में श्री राम मंदिर भजनाश्रम में सम्पन्न हुई। यह जानकारी देते हुए सरगुजा सेवा समिति के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि समिति की बैठक में इस बार विजयादशमी उत्सव को भव्य रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए 6 से 12 अक्टूबर तक विजय दशमी सप्ताह महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को विजय दशमी पर्व पर आयोजित किए जाने वाले रावण दहन कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा भी समिति द्वारा निर्धारित किया गया जिसमें 6 व 7 अक्टूबर को मानस गायन प्रतियोगिता, 9 अक्टूबर को लोकनृत्य प्रतियोगिता शामिल है। सभी प्रतियोगिता के लिए 3 अक्टूबर तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इस बार समिति ने महिला एवं पुरुष वर्ग की अलग अलग प्रतियोगिताएं रखी है। 6 अक्टूबर को महिला वर्ग का मानस गायन तथा 7 अक्टूबर को पुरुष वर्ग का मानस गायन रखा गया है। मानस गायन प्रतियोगिता का स्थान सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण में निर्धारित किया गया है। सभी वर्गों में प्रवेश के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार समिति ने विशेष रूप से शैला व कर्मा नृत्य के साथ साथ सुगा नृत्य के लिए भी अलग से प्रतियोगिता में स्थान दिया है जिसमें प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। 20 दल शैला व कर्मा के तथा 10 दल सुगा नृत्य हेतु प्रवेश तय किया गया है। सभी प्रतियोगिताएं कला केंद्र मैदान में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि मानस गान एवं नृत्य प्रतियोगिताओं हेतु प्रथम पुरस्कार 11000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7000 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 5000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रवेश लेने वाली टीम को 2000 रुपये समिति की ओर से दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को पी जी कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में इस बार 85 फिट का रावण, 60 फीट का कुंभकर्ण तथा 50 फीट का मेघनाथ का पुतला बनेगा। विजयादशमी के दिन श्री राम मंदिर से कॉलेज ग्राउण्ड तक श्रीराम, लक्ष्मण, सीता तथा हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें नगर के गणमान्य व आम नागरिकगण शामिल होंगे। बैठक में समिति के अखिलेश सोनी, आलोक दुबे, शफी अहमद, संजय मित्तल, मधुसूदन शुक्ला, संजय अग्रवाल महिमा, प्रयाग साहू राजेश कश्यप, बबलू मिश्रा, राजेश सिंह देवा, नरेन्द्र टूटेजा,  मंजूषा भगत, विद्या नंद मिश्रा, विशाल गोस्वामी, आकाश गुप्ता, अरुणा सिंह, रवि गुप्ता, महेंद्र अग्रवाल, पिंटू विश्वकर्मा, प्रहलाद शर्मा, नीरज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, जयंत जैन, मधु चौदह, नीलम राजवाडे, प्रियंका चौबे तथा शिनू जायसवाल सहित दोनों समितियों के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button