मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डायरिया प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण ग्रामीणों से बातचीत कर स्वास्थ्य टीम को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी एस मार्को ने सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखंड के डायरिया प्रभावित क्षेत्र पकरीखार, रोपाखार, कमलेश्वरपुर का निरीक्षण करने पहुंचे। डायरिया प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत की साथ ही वस्तु स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा कमलेश्वरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। व्यवस्थाओं का जायजा लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। सीएमएचओ पी एस मार्को के साथ खंड चिकित्सा अधिकारी मैनपाठ सहित स्वास्थ्य टीम मौजूद रहे।