रामानुजगंज पीजी कॉलेज के प्राचार्य पर कार्रवाई, छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप के बाद हटाए गए, कॉलेज में महिला प्राचार्य की नियुक्ति
बलरामपुर । जिले में स्थित रामानुजगंज शासकीय लरंगसाय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य आर.बी. सोनवानी पर छेड़छाड़ के आरोपों के बाद हटा दिया गया है। उनकी जगह रोस लिली बड़ा को अब प्राचार्य बनाया गया है।
ज्ञात हो कि बीतें दिनों कॉलेज की एक छात्रा ने उन पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनपर कार्यवाही की गई है , पीड़ित 19 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत कहा था कि 12 अगस्त को दोपहर करीब 3.30 बजे वह एक आवेदन लेकर अपनी सहेली के साथ प्रभारी प्राचार्य डॉ रामभजन सोनवानी के कक्ष में गई थी. इस दौरान प्राचार्य ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और गंदे इशारे किए, जिससे वह बुरी तरह से डर गई. घटना के बाद छात्रा ने थाने में जाकर प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. घटना के बाद विभिन्न छात्र संगठनों ने प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी।