![](https://hindshikhar.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200615-WA0052.jpg)
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी ने आज विभिन्न गांवों का भ्रमण किया।इस दौरान घुई रेंज की वन परिक्षेत्रा अधिकारी संस्कृति बारले ने ग्राम बरपटिया में जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी से सौजन्य मुलाकात कर हाथी प्रभावित क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि वन अमला क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों को हाथियों के विचरण की पल-पल की जानकारी दी जा रही है।साथ ही ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने के लिए सतर्क किया जा रहा है।रेंजर ने हाथी प्रभावित इलाकों में सड़क के अभाव से पेट्रोलिंग करने में हो रही समस्याओं से भी अवगत कराया तथा जंगलों में सड़क निर्माण कार्य की मांग की। मामले को जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि ने गम्भीरता से लिया और तत्काल अधिकारियों से बात कर सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिया।इस संबंध में डीएफओ सूरजपुर से फोन से बात कर प्रस्ताव जिला में भिजवाने की बात कही। इस दौरान कुंदन मिश्रा, अनिल गुप्ता, सरपंच मंगल सिंह, वनपाल महेश मराबी, वनरक्षक परमेश्वर सिंह पैकरा, मोती यादव सहित सहित अन्य लोग उपस्थित थे।