अम्बिकापुर

भगवानपुर में न्योता भोज के साथ शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन हुआ।


अंबिकापुर । नई शिक्षा नीति के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य भर में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका समापन कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक शाला भगवानपुर में श्री मुकेश मिस्त्री जी के द्वारा न्योता भोज कराकर किया गया | वार्ड क्रमांक 2 भगवानपुर के शासकीय प्राथमिक शाला भगवान पुर और पूर्व माध्यमिक शाला भगवानपुर में भी शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें तिथि वार कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में बच्चों के साथ-साथ अभिभावक, समुदाय के सदस्य और जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

कार्यक्रमों में नई शिक्षा नीति 2020 के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई, FLN मिशन के उद्देश्यों पर बातचीत हुई, खेल दिवस मनाया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, व्यवसायिक शिक्षा पर जोर दिया गया, और तकनीकी के प्रयोग पर चर्चा हुई। यूथ और इको क्लब और बाल संसद का गठन किया गया, जनप्रतिनिधि शिक्षक और बच्चों ने एक पेंड़ मां के नाम लगाया और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और सामूहिक नृत्य किया गया। सभी ने साक्षरता के लिए शपथ ली। कार्यक्रम में BRC अम्बिकापुर श्री संजीव भारती,प्रधान पाठक श्री दिनेश्वर राम, श्री मणिकचंद्र पाल , श्रीमती अनिता गुप्ता, सी ए सी श्री शिवेंद्र प्रताप सिंह, श्री विनय यादव शिक्षक श्री उमेश पाण्डे,सुमन पाठक, तृप्ति साहू, सुनीता भगत, प्रमिला कुशवाहा, रूपा अम्बस्ट , सन्ध्या पाठक, आरती तिर्की, SMC सदस्य और पालकों मे मुकेश मिस्त्री ,विधान राय अनिमा राय विशाखा मंडल, संगीता मिस्त्री पिंकी जयसवाल पुष्पा सरदार कुंती पंडो, ललित मोरल ,राधिका विश्वास ,शबनम मंडल ,सोम मालाकार, ममता मालाकार, दीपा मजूमदार, रेखा मजूमदार, अर्चना मिस्त्री, फुलमती चौहान, कणिका मंडल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button