उपनिदेशक एलिफेंट रिजर्व सरगुजा पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के शोषण का आरोप.. श्रम पदाधिकारी सरगुजा ने 26 जून को पेश होने को कहा
अंबिकापुर । उपनिदेशक एलिफेंट रिजर्व सरगुजा पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगा है इस संबंध में श्रम पदाधिकारी अंबिकापुर द्वारा उपनिदेशक एलिफेंट रिजर्व को विस्तृत प्रतिवेदन के साथ 26 जून दोपहर 12 बजे उपस्थित होने को कहा है।
एलिफेंट रिजर्व सरगुजा में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों/ दैनिक श्रमिको/ जॉब दर पर कार्यरत कर्मचारियों ने संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन को आवेदन देकर कहा है कि शासन के निर्देशानुसार द्वितीय एवं तृतीय शनिवार को अवकाश न देकर कार्यालय आने के लिए मजबूर किया जाता है। शिकायत के बाद श्रम आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा श्रम पदाधिकारी सरगुजा को पत्र लिखकर इस विषय में जांच के लिए कहा गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा कलेक्टर द्वारा टीएल की बैठक में सरगुजा डीएफओ से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/ दैनिक श्रमिको / जॉब दर पर कार्यरत कर्मचारियों की शिकायत के संबंध में भी जानकारी ली गई थी, एवं उपनिदेशक एलिफेंट रिजर्व सरगुजा को इस संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने कहा गया है ।