सीजीपीएससी प्री परीक्षा नहीं निकाल पाने से निराश युवती ने लगाई फांसी: मौत
अंबिकापुर- गांधीनगर थाना अंतर्गत मुक्ति पारा की एक युवती ने सीजीपीएससी प्रीलिम्स नहीं निकाल पाने की हताशा में सोमवार सुबह फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार राखी भगत पिता सुखराम उरांव पिछले 4 वर्षों से पीएससी की तैयारी कर रही थी। इस वर्ष उसने प्रीलिम्स की परीक्षा दी थी जिसका रिजल्ट कुछ दिन पूर्व ही आया है इस परीक्षा में वह कुछ नंबरों से पास होने से रह गयी। परिजनों ने बताया कि रिजल्ट आने के बाद से ही वह काफी दुखी थी और डिप्रेशन में चली गई थी आज सुबह दिन में लगभग 11 बजे वह घर में अपनी मां और बहन के साथ अकेली थी तभी उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। बंद दरवाजा देखकर युवती के घर वाले चीखने चिल्लाने लगे जिनकी आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़ कर आए । सब की मदद से जब दरवाजा तोड़ा गया तब तक युवती फांसी पर लटक चुकी थी , पड़ोसियों की मदद से युवती को नवापारा स्थित पीएचसी लाया गया जहां के डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया कर दिया । जांच करने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती काफी तैयारी के बाद भी रिजल्ट आशा अनुरूप नहीं आने के कारण डिप्रेशन में थी। वह 4 वर्ष से पीएससी की तैयारी कर रही थी। उसे इस बार पूरी उम्मीद थी कि वह सीजीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा पास कर लेगी किंतु परीक्षा परिणाम आशा अनुरूप ना होने के कारण डिप्रेशन में आकर उसने फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी।