मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल अंबिकापुर में, भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के नामांकन रैली में होंगे शामिल
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 19 अप्रैल को अंबिकापुर में भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल होंगे यह जानकारी देते हुए संयुक्त रूप से भाजपा सरगुजा लोकसभा संयोजक कमलभान सिंह व सह संयोजक अखिलेश सोनी ने बताया कि भाजपा सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज की 19 अप्रैल को अंबिकापुर में होने वाली नामांकन रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित केबिनेट मंत्री, विधायकगण व भाजपा नेतागण शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन रैली में मुख्यमंत्री जी के साथ कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे तथा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, लोकसभा क्लस्टर प्रभारी बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, सह क्लस्टर प्रभारी रामसेवक पैकरा, संभागीय संगठन प्रभारी राजा पांडे, लोकसभा चुनाव प्रभारी लखन लाल साहू, सह प्रभारी श्रीमती चम्पा देवी पावले, जिला सरगुजा प्रभारी ज्योति नंद दुबे, लूंड्रॉ विधायक प्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, सूरजपुर विधायक भुलन सिंह मरावी, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, सूरजपुर जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल तथा बलरामपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, नेता व हजारों की संख्या में कार्यकर्तागण शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन रैली सुबह 10:30 बजे स्थानीय अग्रसेन भवन के पास से निकलकर अग्रसेन चौक, जय स्तंभ चौक, सदर रोड होते हुए महामाया चौक, संगम चौक, देवी गंज रोड होते हुए, घड़ी चौक फिर कला केंद्र मैदान पहुंचेगी जहाँ विजय संकल्प जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित अन्य नेताओं के उद्बोधन पश्चात समाप्त होगी। इस दौरान भाजपा सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज अपना तीसरा नामांकन दाखिल करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन के अवसर पर मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था
पार्किग क्रमांक 01. व्हीव्हीआईपी / व्हीआईपी वाहनों हेतु कुण्डला सिटी, अग्रसेन भवन के बगल में स्थित बंद पड़ा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप
(रैली स्थल अग्रसेन चौक पहुँचने हेतु व्हीव्हीआईपी / व्हीआईपी वाहन गांधी चौक, रिंग रोड़ होते बिलासपुर चौक से जिला अस्पताल रोड़ होते हुये अग्रसेन चौक की ओर से अग्रसेन भवन के समीप स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल की ओर जाकर अपना-अपना वाहन पार्क करेंगें।)
पार्किग क्रमांक 02. आम जनता हेतु नारायणी परिसर मैदान
(आम जनता के रैली स्थल में पहुँचने हेतु प्रयुक्त सभी वाहन रिंग रोड़ होते हुये भारतमाता चौक का प्रयोग करते हुये निर्धारित वाहन पार्किंग स्थल नारायणी परिसर में अपने वाहन पार्क कर अग्रसेन भवन की ओर जायेगें।)
रूटः- रैली अग्रसेन भवन से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक, जयस्तंभ चौक, महामाया चौक, संगम चौक,
घड़ी चौक होते हुये सभा स्थल कलाकेन्द्र मैदान की ओर जायेगें।
सभा स्थल कला केन्द्र मैदान पार्किंग व्यवस्था :-
पार्किग क्रमांक 03. व्हीव्हीआईपी / व्हीआईपी वाहनों हेतु गांधी स्टेडियम
(सभा स्थल आने हेतु व्हीव्हीआईपी / व्हीआईपी वाहन अग्रसेन चौक से जिला अस्पताल रोड़, बिलासपुर चौक रिंग रोड़ होते गांधी चौक से गांधी स्टेडियम में अपने अपने वाहन पार्क करेंगें।) पार्किंग क्रमांक 04. आम जनता हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान
सभा स्थल कला केन्द्र मैदान पार्किंग व्यवस्था :-
पार्किग क्रमांक 03. व्हीव्हीआईपी / व्हीआईपी वाहनों हेतु गांधी स्टेडियम (सभा स्थल आने हेतु व्हीव्हीआईपी / व्हीआईपी वाहन अग्रसेन चौक से जिला अस्पताल रोड़, बिलासपुर चौक रिंग रोड़ होते गांधी चौक से गांधी स्टेडियम में अपने-अपने वाहन पार्क करेंगें।)
पार्किग क्रमांक 04. आम जनता हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान (सभा स्थल आने हेतु आम जनता के वाहन नारायणी परिसर से भारतमाता चौक रिंग रोड़ होते हुये पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में अपने-अपने वाहनों को पार्क करके सभी स्थल कलाकेन्द्र मैदान की ओर जायेगे।)
रूट डायवर्सन व्यवस्था :-
01. भारतमाता चौक की ओर से आने वाले फोर व्हीलर वाहन सद्भावना चौक, चांदनी चौक की ओर से जायेंगें।
02. बनारस रोड़ की ओर से आने वाले फोर व्हीलर वाहन सांई मंदिर तिराहा, महापौर गली, एमजी रोड़, कन्या परिसर रोड़ होते हुये गंगापुर चौक रिंग रोड़ होते हुये जायेगें।
03. व्ही.व्ही.आई.पी के आगमन पश्चात् रैली के दौरान प्रातः 10 बजे से सभी आम नागरिकों हेतु डायवर्सन / परिवर्तित मार्ग व्यवस्था व्हीआईपी महोदय के आगमन के दौरान गांधी चौक से सद्भावना चौक एवं अग्रसेन चौक तक का यातायात मार्ग आम जनता हेतु प्रभावित रहेगी।
इस दौरान आम जनता से अपील है कि वे व्हीआईपी मूवमेंट के दौरान आकाशवाणी चौक से जोड़ा पीपल चौक, गुदरी चौक होते गुरूनानक चौक मार्ग का प्रयोग करेंगें। इसी प्रकार रिंग रोड़ से लाईफ लाईन अस्पताल गली, ईरानी मोहल्ला, सत्तीपारा रोड़, ब्रम्ह मंदिर तिराहा,पूनम लॉज चौक, फल मंण्डी रोड होते जिला अस्पताल मार्ग का प्रयोग करेगें।