बिलासपुर

संकटहरणी मां बंजारी धाम में चैत्र नवरात्र का तैयारी प्रारंभ

बिलासपुर:आस्था का केंद्र बिंदु प्राचीन मंदिर धाम मां बंजारी धाम सीताकुंड हरदाडीह जयरामनगर बिलासपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र बासंती नवरात्र 09/04/2024 से 17/04/2024 की तैयारी प्रारंभ हो गई है जिसमें हर वर्ग की खुशहाली व मंगल कामना हेतु पूजा अर्चना के साथअखंड ज्योति कलश का स्थापना किया जाता है जिसमें तेल ज्योति,घृत ज्योति का नवरात्र में प्रज्वलित कर समस्त जन समुदाय हेतु कुशल व मंगल कामना के लिए प्रार्थना किया जाता है नवरात्र में धाम संचालन व्यवस्थापक मुख्य रूप से कामता प्रसाद नायक,सहोद़ा देवी नायक,राजेंद्र कुमार नायक,नरेश कुमार नायक,राम कुमारी नायक,उर्मिला देवी वर्मा,प्रतीक वर्मा,पिंटू वर्मा,कुंती देवी नायक,शिव नायक,प्रीति वर्मा,मीनाक्षी वर्मा, ब्युटी तिवारी,फणिद्र साहू,लोचन साहू,धर्मेंद्र मरकाम,शत्रुधन सिंह के साथ श्रद्धालु द्वारा माता के दरबार में अपनी उपस्थिति लगाकर अहम योगदान निभाते है साथ ही नवरात्र के दौरान नौ दिनों तक यहां संगीत,कीर्तन,माता का जगराता का आयोजन भी किया जाता है जिसमें धाम पर पहुंचने वाले समस्त श्रद्धालुगण भक्ति रस में आनंदित होकर स्वफुरत रूप से शामिल होकर आयोजन के उद्देश्य को साकार करने में अहम कड़ी निभाते है साथ ही यहां कई ऐतिहासिक महत्व से जुड़े प्राचीन काल के मंदिर मौजूद हैं जिसमें मुख्य रूप से प्राचीन मंदिर सुमिरन माता,शनिदेव,सतबहिनिया माता, सिद्ध बाबा,नरसिंह नाथ,शीतला माता,शिव पार्वती,मेरामा याडी, कंकाली मां,संकट मोचन बजरंगबली के मंदिर परिसर में मौजूद हैं इससे यहां पहुंचने वाले समस्त श्रद्धालुओं समस्त देवी देवताओं का दर्शन प्राप्त करते हैं अखंड मनोकामना ज्योति कलश स्थापित करने हेतु निम्न नंबर- 7987577858,8319429949पर संपर्क कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button