लखनपुर

शराब तस्करी मामले में जप्त मोटरसाइकिल को थाना के सहायक उप निरीक्षक फर्राटे से दौड़ा रहे सड़कों पर वीडियो आया सामने..उक्त सहायक उप निरीक्षक पर पूर्व में भी 15 से 20 ट्रेक्टर जप्त कोयला को बेचने का है आरोप

लखनपुर । थाना क्षेत्र के ग्राम बगदर्री में विगत माह पूर्व शराब तस्करी के मामले में पुलिस के द्वारा 68 लीटर अवैध शराब के साथ दो मोटरसाइकिल वाहन जप्त किया गया था। उक्त जप्त बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल क्रमांक सी जी 29- ए5766 को लखनपुर थाना के सहायक उप निरीक्षक फराटे से लखनपुर नगर के सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। जो आज जन चर्चा का विषय बना हुआ है।
जिसका वीडियो भी सामने आया है। लखनपुर थाना में पदस्थ पुलिस अधिकारी उक्त जप्त मोटरसाइकिल की सवारी करते वीडियो में साफ देखे जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगदरी नहर चौक के पास 28 जनवरी की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस के द्वारा घेराबंदी करते हुए शराब तस्करी के मामले में 68 लीटर अवैध शराब सहित दो मोटरसाइकिल वाहन जप्त किया गया था। बजाज डिस्कवर क्रमांक सीजी 29 ए 5766 में 36 लीटर गोवा अंग्रेजी शराब हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 सीसी 3991 में 32 लीटर गोवा अंग्रेजी शराब जप्त किया गया था। घटनास्थल से तस्कर फरार हो गए थे जिसे पुलिस के द्वारा बाद में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था। शराब तस्करी में जप्त बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल सीजी 29 ए 5766 को लखनपुर थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक नेतराम पैकरा के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर जप्त मोटरसाइकिल को लगातार सवारी कर लखनपुर क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है जो आज जन चर्चा का विषय बना हुआ है।

सरगुजा पुलिस अधिक्षक द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दो पहिया वाहन चलाने में , वाहनों की दस्तावेज तथा लाइसेंस की जांच की जा रही और साथ ही जनता को यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की सलाह दी जाती है। हेलमेट नहीं चलाने पर चालानी कार्रवाई भी जाती है। परंतु लखनपुर थाने के पुलिस अधिकारी के द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब तस्करी में जप्त मोटरसाइकिल को बिना हेलमेट के चला रहे है।

गौरतलब है कि पूर्व में अमेरा खुली खदान के बगल में अवैध कोयला खरीदी की जा रही थी। जिसकी शिकायत एसईसीएल प्रबंधन द्वारा लखनपुर थाने में की गई थी जिस पर लखनपुर थाना के सहायक उप निरीक्षक नेतराम पैकरा के नेतृत्व चार और कर्मचारियों द्वारा मौकेपर लगभग 15 से 20 ट्रैक्टर अवैध कोयला जप्त की गई थी परंतु जप्त कोयला को थाने लाने के बजाएं आसपास के ईट भट्ठों में बेचने का भी आरोप ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में लगाया जा चुका है। थाने में पदस्थ इन अधिकारी के ऊपर लगातार आरोप लग रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button