तहसील न्यायालय के आदेश के बाद भी पटवारी ने लिए सात हजार और पैसे की डिमांड करने पर पिड़ित महिला ने की सरगुजा कलेक्टर से शिकायत
अंबिकापुर । कलेक्टर जनदर्शन में एक ग्रामीण महिला ने हल्का पटवारी के ऊपर 7000 घुस लेकर पट्टे का विभाजन नहीं करने का आरोप लगाकर सरगुजा कलेक्टर से शिकायत कर पट्टे के विभाजन की मांग की है। मिली जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के लखनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आवेदिका हीरू आत्मज स्वर्गीय रमदुउआ उम्र 43 वर्ष जाति केवट सलकाकर्मी टिकरा निवासी ने हल्का पटवारी दिनेश कुमार गर्ग द्वारा घूस लेकर पट्टे का विभाजन नहीं करने के संबंध में सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर से जनदर्शन में शिकायत की है। शिकायत के अनुसार हीरू के पिता की भूमि रकबा 2.617 हेक्टेयर भूमि के विभाजन को लेकर लखनपुर तहसील न्यायालय में 5 वर्ष तक प्रकरण चला। न्यायलय तहसीलदार के द्वारा पट्टे की भूमि विभाजन को लेकर हल्का पटवारी को आदेश किया गया था। परंतु तहसीलदार के आदेश की अवहेलना करते हुए हल्का पटवारी के द्वारा ₹7000 घुस लेकर भी पट्टे का विभाजन नहीं किया गया। पट्टे विभाजन को लेकर हल्का पटवारी के द्वारा आवेदिका से और तीन हजार रुपए की मांग किया जा रहा है। हल्का पटवारी को पैसा देने में असमर्थ आवेदिका ने अम्बिकापुर जनदर्शन में पहुंच कलेक्टर से हल्का पटवारी दिनेश गर्ग के खिलाफ लिखित शिकायत कर पट्टा विभाजन की मांग की है।