उदयपुर

देवगढ़ मेला से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसडीओपी सीसी टीवी से निगरानी की कही बात भगदड़ से बचने लाइन में लगकर बाहर पात्र में होगा जलाभिषेक

उदयपुर -08 मार्च को शिवरात्रि के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार देवगढ़ का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रही है ।
बुधवार को मंदिर परिसर में मेला आयोजन समिति और एसडीओपी सहित स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों ने तैयारियों के संबंध में व्यापक चर्चा किया है।
चोरी और चैन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो इसके लिए अलग अलग जगहों पर सीसी टीवी कैमरा लगवाया गया है। महिला और पुरुषों के लिए अलग अलग लाइन की व्यवस्था की गई है, भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए लोगों को भीतर जाकर जलाभिषेक का अवसर नहीं मिलेगा बाहर लगे बड़े पात्र के माध्यम से ही इस बार देवगढ़ मंदिर में जलाभिषेक होगा।

विदित हो की यहां विराजमान अर्धनारीश्वर शिवलिंग की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन दूसरे प्रदेशों से भी लोग यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए आते हैं।
पार्किंग वीआईपी पार्किंग सहित सुव्यस्थित तरीको से दुकानों को लगाने के बारे में भी विचार विमर्श किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अतिरिक्त विधायक राजेश अग्रवाल के बड़े भाई विजय अग्रवाल सहित रवि अग्रवाल विश्रामपुर के सुभाष गोयल तथा अन्य लोग भी देवगढ़ पहुंचकर लोगों से मिलकर तैयारी का जायजा लिए हैं और मेले को बेहतर तरीके से संपन्न करने के लिए आवश्यक पहल करने की बात इन लोगों के द्वारा कही गई है।
इस दौरान सुखलाल, विजय, टेकराम ग्राम पंचायत सचिव परमानंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button