Corona Brekingछत्तीसगढ़जशपुरसरगुजा संभाग
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:- जिले के बघिमा क्योरण्टाईन सेंटर में मिला कोरोना पॉजिटिव….जिले में पोजिटिव मरीजों की संख्या हुई 93
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:- जशपुर जिले में आज फिर से कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की पुष्टि होने की जानकारी हुई है, कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित मरीज को बघिमा क्योरोण्टाईन सेंटर में रखा गया था, यह पता नही चल पाया है कि मरीज किस जगह से आया है और कब आया ,स्वास्थ्य विभाग मरीज के कॉन्टैक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने में लग गए है,नए मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 93 हो गयी है जिसमे जानकारी के मुताबिक आज जिले के 15 मरीज के ठीक हो गए है।