बलरामपुर: शासकीय महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस।
बलरामपुर । आई.क्यू.ए.सी. एवं विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज 28 फरवरी को शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य एन. के. देवांगन की अध्यक्षता एवं प्रो. एन. के. सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा विभिन्न परियोजना/प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गये। महाविद्यालय की छात्रा सुजाता सिंह एवं सहयोगी बी.एससी. अंतिम ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग, तेज नारायण सिंह एवं सहयोगी बी.एससी. प्रथम ने लाई-फाई, अरबिता रानी एवं सहयोगी बी.एससी. द्वितीय ने टै्रफिक लाईट सिस्टम, हेमा गुप्ता एवं सहयोगी एम.एससी. प्रथम सेमेस्टर ने रमन प्रभाव एवं रिचा चौबे एवं सहयोगी ने न्युक्लीयर पावर एवं विभिन्न छात्र/छात्राओं ने भिन्न-भिन्न विषय पर अनेक परियोजना/प्रोजेक्ट कार्य प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में डॉ. अर्चना गुप्ता, ओम शरण शर्मा, योगेश राठौर, अनिल पाल, युगंति श्रीवास, अरूणा प्रधान, कुमारी निशा, सुश्री विद्या राजपूत, आनंद चौबे, सत्यम गुप्ता, शैलेष कन्नौजिया, सुनिल यादव, रानू दास के साथ विज्ञान विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के प्रोफेसर एन. के. सिंह एवं सत्यम गुप्ता के द्वारा सम्पन्न किया गया।