अंबिकापुर : चौपाटी स्थित दुकान मे तोड़फोड़ एवं मारपीट करने वाले 5 नाबालिक सहित 10 आरोपी गिरफ्तार घटना मे प्रयुक्त हथियार एवं वाहन आरोपियों के कब्जे से बरामद
अंबिकापुर स्थित अर्बन चौपाटी के सोडा दुकान मे कुछ आसामजिक तत्वों द्वारा हुड़दंग एवं लड़ाई झगड़ा करने की, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल की घेराबंदी कर कुल 05 विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल 10 आरोपियों कों मौक़े से पकड़ा गया हैं। अर्बन चौपाटी में दुकान का संचालन करने वाले शैलू सिंह द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी अर्बन चौपाटी मे पिछले 2 वर्षो से सोडा दुकान का संचालन करता हैं कि घटना दिनांक 23/02/24 कों प्रार्थी अपने दुकान मे था कि देर शाम रामेश्वर नागेश, संदीप शर्मा, विक्की कुमार सिंह अपने अन्य साथियो के साथ एक राय होकर डंडा एवं अन्य हथियार लेकर अर्बन चौपाटी स्थित प्रार्थी के सोडा दुकान के आकर पुरानी रंजिश की बात कों लेकर प्रार्थी से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए सोडा दुकान मे रखे सामानो कों तोड़फोड़ करते हुए प्रार्थी से मारपीट किये हैं, जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 96/24 धारा 147, 148, 149,294, 506, 323, 427 भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मौक़े से पकडे गए 05 विधि से संघर्षरत बालको (नाबालिक) एवं अन्य 05 आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम (01) संदीप शर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन गोधनपुर थाना गांधीनगर (02) रामेश्वर नागेश उम्र 18 वर्ष साकिन घंघरी थाना लुण्ड्रा (03) विक्की कुमार सिंह उम्र 19 वर्ष साकिन केरता चौकी खड़गवा थाना सुरजपुर (04) भानुप्रताप सिंह उम्र 21 वर्ष साकिन नवापारा गीधनपुर रोड थाना गांधीनगर (05) रविचन्द राजवाडे उम्र 20 वर्ष साकिन गोरसी डबरा थाना गांधीनगर का होना बताये, जो आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त आलाजरब एवं 03 नग दुपहिया वाहन मौक़े से बरामद किया गया हैं, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं एवं विधि से संघर्षरत बालको के विरुद्ध कार्यवाही कर माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना कोतवाली से उप निरीक्षक अर्जुन यादव, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, सियाराम मरावी, आरक्षक मोती केरकेट्टा शामिल रहे।