अम्बिकापुर

कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने की आत्महत्या अंबिकापुर कार्मेल स्कूल की है घटना

अंबिकापुर शहर के कार्मेल स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा द्वारा फांसी लगा लेने का मामला सामने आया है.पूरे मामले में शिक्षिका के द्वारा प्रताड़ना की बात भी सामने आ रही है.इस बड़ी घटना से अभिभावक संघ में काफी आक्रोश है.

जानकारी के अनुसार मणिपुर थाना क्षेत्र दर्रीपारा निवासी अर्चिशा सिन्हा नामक छात्रा नगर के कार्मेल स्कूल में कक्षा छठवीं मेंपढ़ रही थी.यह बात सामने आई है कि वह पढ़ने में काफी अच्छी थी और टापर भी रह चुकी है.
आरोप है कि नगर के कार्मेल स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली उक्त छात्रा को उसके कक्षा में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका द्वारा पिछले कुछ दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था. आरोप है कि उक्त शिक्षिका ने बालिका को अन्य बच्चों के सामने किसी बात को लेकर अपमानित भी किया था जिससे बालिका काफी दुखी थी. कल रात को बच्ची द्वारा अपने स्कूल के सहपाठियो के व्हाटसअप ग्रुप में इसकी जानकारी देते हुए आत्महत्या करने की बात लिखी गई और रात को छात्रा ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। वहीं छात्रा द्वारा सुसाईड नोट भी लिखने की बातें कही जा रही है। फिलहालमामले में पुलिस जांच कर रही है.वहीं दूसरी ओर इस प्रकार की घटना हो जाने से अभिभावक संघ ने रोष जताया हैं. दोषी शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है.

छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के बाद नगर में अभिभावकों व अन्य संगठनों द्वारा मामले को लेकर स्कूल पर कार्यवाही की मांग करते हुए आज सुबह स्कूल के मुख्य गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के गेट पर टायर भी जलाया।


घटना को लेकर नगर में फैले आक्रोश को देखते हुए पुलिस व प्रशासन की टीम भी तत्काल हरकत में आई और कार्मेल स्कूल के पास एएसपी, एसडीएम, सीएसपी सहित काफी संख्या में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे जिन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उन्हें शांत कराया ।

अधिकारियों से चर्चा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन पर छात्रों को प्रताड़ित करने के कई गंभीर आरोप भी लगाए जिसपर अधिकारियों ने प्रबंधन से चर्चा करने की बात कही है। वहीं सीएसपी स्मृतिका राजनाला ने बताया कि छात्रा द्वारा किये गए आत्महत्या के मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है छात्रा के पास से सुसाईड नोट भी मिला है जिसमें लिखी बातों की जांच पड़ताल करने के बाद इसपर प्राप्त तथ्यों के आधार पर एफआईआर किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button