शराबी शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित..
लखनपुर । विकासखंड लखनपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला कटकोना में कार्यरत रवि कुमार सहायक शिक्षक एलबी को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा की आदेशानुसार दिनांक 30 जनवरी 2024 को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत विद्यालय में शराब के नशे में रहने एवं विद्यालय स्टाफ से गाली गलौज करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में रवि कुमार का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा कार्यालय लखनपुर नियत किया गया है इस संबंध में रवि कुमार के विरूद्ध विकास जन शिक्षा संकुल गुमगराकला प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कटकोना एवं सरपंच तथा ग्रामीण के द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित में शिकायत दिया गया था जिस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर के द्वारा रवि कुमार को कारण बताओं नोटिस सूचना पत्र जारी किया गया किंतु रवि कुमार के द्वारा कारण बताओ सूचना का जवाब नियत तिथि तक नहीं दिया गया जिसके कारण प्रदीप राय विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई थी। जिसपर उक्त शिक्षक के ऊपर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सर के द्वारा रवि कुमार सहायक शिक्षक एलबी को निलंबित कर दिया गया।