अम्बिकापुर

बैंक अधिकारी बनकर युवक से ठगी, फोन कर क्रेडिट कार्ड का पेनेल्टी ड्यू होने की बात कहकर अकाउंट 1 लाख रुपए उड़ाए, आरोपी को अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंबिकापुर ।बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड का पेनेल्टी ड्यू होने की बात कहकर अकाउंट 1 लाख रुपए निकलने वाले आरोपी को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है युवक से ठगी के ₹50000 के बरामद किए गए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी रितेश कुमार गुप्ता आत्मज स्व.बंशीधर गुप्ता उम्र 40 वर्ष साकिन केदारपुर मिशन अस्पताल के पास अम्बिकापुर द्वारा थाना कोतवाली आकर दिनांक 28/12/23 कों रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 23/12/23 कों एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी कों कॉल कर स्वयं कों बैंक अधिकारी होना बताकर क्रेडिट कार्ड का पेनेल्टी ड्यू होने की बात कहकर आई मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रोसेस कराकर अलग अलग ट्रांजेक्शन मे कुल 100380/- रूपये की ठगी कारित किया गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 763/23 धारा 420 भा.द.वि. 66(डी) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान मामले मे आरोपी के सम्बन्ध मे साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त पुलिस टीम को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु देवघर झारखण्ड रवाना किया गया था, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम *मुन्ना कुमार सिंह आत्मज सुन्दर सिंह उम्र 20 वर्ष साकिन ऊपर तीनघारा थाना मोहनपुर जिला देवघर झारखण्ड* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपी के कब्जे से ठगी गई रकम लगभग 50000/-रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाइल बरामद किया गया हैं, मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 41 (ए) सी.आर.पी. सी. के निहित प्रावधानो के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक अर्जुन यादव, उप निरीक्षक अभिषेक दुबे,प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक सुयश पैकरा, अशोक यादव शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button