Corona Brekingअम्बिकापुरछत्तीसगढ़सरगुजा संभाग
अंबिकापुर में फिर एक युवक मिला कोरोना पॉजिटिव….डीसी रोड का रहने वाला था…. होटल मयूरा में था पेड क्वॉरेंटाइन
अंबिकापुर – अंबिकापुर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने सिलसिला लगातार जारी है। कल देर रात शहर के डीसी रोड निवासी एक छात्र का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है ।छात्र कुछ दिन पूर्व ही पुणे से लौटा था और होटल मयूरा में पेड क्वॉरेंटाइन में था। छात्र का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य अमले ने रात में ही युवक को मयूरा होटल से एंबुलेंस द्वारा अंबिकापुर के संभागीय कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
1 दिन पूर्व ही अंबिकापुर में महाराष्ट्र और तेलंगाना से लौटे एक पुरुष और एक महिला समेत दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे जो कि होटल अलोन में एवेलान में पेड थे।