अंबिकापुर में 4 महीने में दूसरी बार भूकंप के झटके, सिंगरौली में था भूकंप का केंद्र
अंबिकापुर में आज 26 दिसंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए, अंबिकापुर से 132 किमी दूर मध्यप्रदेश के सिंगरौली में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मध्य प्रदेश का सिंगरौली मे इसका केंद्र था। अंबिकापुर और सिंगरौली के अलावा आज ही लेह-लद्दाख,जम्मूकश्मीर और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने जानकारी देते हुए बताया, “आज मंगलवार को (26 दिसंबर) दो बजकर पचास मिनट पर भूकंप आया, जिसकी गहराई चार किलोमीटर गहरी थी।” हालांकि, कम तीव्रता वाले इस भूकंप में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि, अंबिकापुर में 4 महीने पहले भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। 28 अगस्त, सोमवार रात उत्तरी छत्तीसगढ़ में 25 मिनट के भीतर भूकंप के दो झटके लोगों ने महसूस किए। रात आठ बजकर चार मिनट पर अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ जमीन हिलने लगी थी, करीब चार से पांच सेकेंड तक भूकंप का असर रहा।
ज्ञात होगी छत्तीसगढ़ का सरगुजा जिला फाल्ट जोन में है, जो कोरबा से सरगुजा के लखनपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर जिले के शिवप्रसादनगर क्षेत्र से होकर कोरिया जिले के सोनहत तक है।