खंड शिक्षा अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में शिक्षक अनुपस्थित कारण बताओं नोटिस जारी

लखनपुर खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय के द्वारा 21 दिसंबर दिन गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शिक्षक अनुपस्थित मिलने पर कारण बताओ कि जारी किया गया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधा के माध्यमिक शाला और घुटरा पारा प्राथमिक शाला पर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला बंधा में पदस्थ दो शिक्षक 10:05 बजे तक विद्यालय में में अनुपस्थित रहे तो वहीं प्राथमिक शाला घुटरा पारा बंधा में एक शिक्षक 10:30 बजे तक विद्यालय में अनुपस्थित मिले । अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है साथ ही विकासखंड के समस्त शिक्षकों को समय पर विद्यालय आने प्रतिदिन शिक्षक दैनंदनी लिखने हेतु निर्देशित दिया गया है। लगातार खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। शैक्षणिक स्तर को सुधारते हुए अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जा रहा है।





