रोटावेटर में दबने से यूवक की मौत मौके पर पहुंची पुलिस

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोधपुर में 21 दिसंबर दिन गुरूवार की शाम खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर वहांन में लगे रोटावेटर में दबने से ग्रामीण यूवक की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और किसी तरह ग्रामीण यूवक के शव को बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जितेश्वर पिता रामसुंदर राजवाड़े उम्र लगभग 22 वर्ष ग्राम जोधपुर निवासी खेत जोतने के दौरान रोटावेटर में दबाने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलती है लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ग्रामीण युवक के शव को बाहर निकाला गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के द्वारा शव को मरचूरी में रखा गया और मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।





