लखनपुर

Video : धान खरीदी केंद्र में किसानों ने पैसा उगाही की शिकायत पर विधायक राजेश अग्रवाल ने लखनपुर और लहपटरा(अमेरा) धान खरीद केंद्र का किया औचक निरीक्षण..पैसा वापस करने प्रभारी को दिए निर्देश..किसानों से वसूली करने पर होगी कठोर कार्रवाई

लहपटरा (अमेरा ) धान खरीदी केंद्र में किसानों के द्वारा समिति के वारदाना प्रभारी संजय  प्रजापति द्वारा किसानों से 100-100 रूपए लेने की शिकायत  किसानो द्वारा किया गया।  जिस पर विधायक अंबिकापुर  राजेश अग्रवाल द्वारा समिति प्रबंधक  को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं होगी समय रहते  सुधार करे या कार्यवाही के लिए तैयार रहें.

अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक राजेश अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सर्वप्रथम लखनपुर धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण किया गया जहां किसानों  से धान खरीदी के संबंध में चर्चा किया गया और उनसे पूछा गया कि धान खरीदी या धान बिक्री में किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी हो रही है क्या इस संदर्भ में सभी किसानों ने लखनपुर समिति प्रबंधक के द्वारा किसी प्रकार का कोई शिकायत नहीं किया गया। जिस पर विधायक द्वारा समिति प्रबंधक चंद्र प्रताप सिंह से आज तक हुए धान खरीदी के बारे में पूछा गया जिसमें बताया गया कि लखनपुर धान खरीदी केंद्र में अब तक 12394 क्युंटल धान खरीदी की गई है अब ऋण के विरुद्ध वसूली की गई कुल राशि अबतक की गई कुल  राशी 73 लाख 33 हजार की गई है और धान की उठाओ 10040 कीविंटल हो चुकी है।

के पश्चात लहपटरा (अमेरा ) धान खरीदी केंद्र में विधायक द्वारा पहुंचकर किसानों से रूबरू होते हुए किसानों ने नवनिर्वाचित विधायक राजेश अग्रवाल की जोरदार नारेबाजी करते हुए स्वागत किया गया और किसानों से सीधे जाकर बात की गई और पूछा गया कि आप लोगों को किसी प्रकार की धान बेचने में दिक्कत या परेशानी हो रही है इसी संदर्भ में किसानों के द्वारा यह बात सामने आया कि समिति का बरदाना प्रभारी संजय प्रजापति के द्वारा किसानों से 100 -100रुपए अवैध रूप से वशुली किया जा रहा है।
इतनी बात सुनकर निर्वाचित विधायक राजेश अग्रवाल समिति प्रबंधक लालजीत यादव और सहयोगी कर्मचारी को फटकार लगाते हुए कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है और किसानों को किसी प्रकार का कोई दिक्कत या परेशानी नहीं होनी चाहिए अगर किसानों को इस तरह से कोई अवैध वशुली कार्य कर रहा है। उसको तत्काल कार्रवाई की जाएगी और धान खरीदी केंद्रों में कोई भी कोच्चिया धान की अवैध बिक्री या खरीदी ना करें इसके लिए भी समिति प्रबंधक सख्त हो जाएं किसानों को सुविधा उपलब्ध कराया जाए किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए समिति प्रबंधक को डाट फटकार लगाई गई।
गौरतलब हैं कि लहपटरा (अमेरा ) अब तक 9276 क्विंटल धान खरीदी की गई है और इसकी उठाओ 4040 क्युंटल हुई है किसानों से ऋण के विरुद्ध वसूली की गई राशि 5087595 रुपए अब तक की गई है ।
निरीक्षण में मुख्य रूप से मंडल के अध्यक्ष दिनेश साहू ,अमित बारी दिनेश बारी, तबरेज आलम, समीम खान, यतेंद्र पांडेय सहित क्षेत्र के किसान मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button