मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री..
मुख्यमंत्री चुनने के लिए नवनिर्वाचित भाजपा विधायक दल की बैठक केंद्रीय पर्यवेक्षको की मौजूदगी में हो रही थी आज हुए भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मोहन यादव को विधायक दल का नया नेता चुना गया। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं ।
मध्य प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री भी होंगे। इनके लिए जो दो नाम सामने आ रहे हैं, वे हैं- जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला। जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ और राजेश शुक्ला बिजावर से विधायक हैं। इसके अलावा स्पीकर पद के लिए नरेंद्र सिंह तोमर के नाम का एलान किया गया है।
मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में किया था. इस ऐलान के साथ ही सभी कयासों पर विराम लग गया है. अब सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी.
3 दिसंबर 2023 को आए विधानसभा चुनाव परिणाम मे मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की थी. 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 प्रत्याशियों को जीत मिली , जबकि कांग्रेस 66 पर ही सिमट गई . बीजेपी ने चुनाव से पहले सीएम के नाम की घोषणा नहीं की थी इसलिए चुनाव जीतने के बाद प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर कई दिनों से सस्पेंस चल रहा था मुख्यमंत्री की रेस में वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सांसद राकेश सिंह भी शामिल थे ।