उदयपुर

अधजली अवस्था में अज्ञात युवती का शव जंगल में मिलने से सनसनी , युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष , हत्या की आशंका

उदयपुर – सरगुजा जिले से सटे सूरजपुर जिले के चौकी तारा क्षेत्र अंतर्गत जर्नादनपुर जंगल में 20 से 25 वर्षीय युवती का शव अधजली अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई है। चौकी तारा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह जंगल की ओर गये ग्रामीणों ने चौकी में सुबह 9 बजे करीब सूचना दी कि एक युवती का अधजली अवस्था में जंगल किनारे शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देकर चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल घटना स्थल पर तत्काल पहुंचे और जांच में जुट गये साथ ही स्थानीय नागरिकों नजदीक के थाना व चौकी में संपर्क कर युवती की पहचान की कोशिश की गई परंतु देर शाम तक युवती का शिनाख्त नहीं हो सका है । सोशल मिडिया के माध्यम से भी युवती का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना साल्ही पुल स्थित अदानी के रेलवे ट्रैक बगल में स्थित जर्नादनपुर जंगल का है जहां सूचना पर फोंरेसिक एक्सपर्ट कुजूर जी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र पुजारी, प्रशिक्षु डी.एस.पी.स्निग्धा, थाना प्रभारी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे, डॉग स्क्वाड की भी मदद ली गई परंतु युवती का शिनाख्त नहीं हो पाया है।
युवती के राईट हैंड में मन्तोषी तथा लेफ्ट हैंड में एम अक्षर का गोदना गुदा हुआ है। चौकी तारा पुलिस युवती की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और युवती का शिनाख्त होने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। जंगल में इस तरह से अधजली अवस्था में युवती का शव मिलने से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। जलाकर मारने जैसी घटना जंगल क्षेत्र में होने से क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने अलग अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है तथा जल्द से जल्द अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button