रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूरे राष्ट्र की तरह सरगुजा का घर घर दीपों से होगा आलोकित..सरगुजा के स्वयंसेवक देंगे घर-घर जाकर निमंत्रण
अंबिकापुर । दुनिया भर में मौजूद राम भक्तों के लिए वह शुभ घड़ी अब बहुत ही करीब आ गई है जब राम जन्मभूमि पर रामलला विराजमान होंगे. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. राम जन्मभूमि पर रामलला का दिव्य मंदिर दिन प्रतिदिन अपने आकार और स्वरूप को पा रहा है. वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन को विश्व व्यापी स्वरूप देने में लगा हुआ है. 22 जनवरी 2024 को रामनगरी में देश का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है. इसी तारतम्य में विगत 26 नवंबर को प्रणव भवन अंबिकापुर में प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर सिदार की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व उनके अनुसांगिक संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कर सरगुजा जिले में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई इसी क्रम में राम जन्मभूमि में पूजित अक्षत रामलला का चित्र व पत्रक लेने के लिए अंम्बीकापुर से इस कार्यक्रम के संयोजक विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विनीत गुप्ता सहसंयोजक संपत सिंह चंदेल 1 दिसंबर को रायपुर रवाना होंगे रायपुर से अक्षत कलश लाने के बाद सर्वप्रथम मां महामाया मंदिर में पूजन किया जाएगा इसके उपरांत दिनाँक 7 दिसंबर को नगर के दुर्गा मंदिर से पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा करते हुए राम मंदिर में पहुंचकर पुनः पूजन का कार्यक्रम होगा तत्पश्चात संघ कार्यालय में कलश को रखा जाएगा ! बैठक में तय किया गया संघ द्वारा गठित टोली आमजन को घर-घर जाकर आमंत्रण देगी
विदित हो कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संघ द्वारा पुरे राष्ट्र में बैठकों का आयोजन निरंतर जारी है जिसमें कई टोलियां घर घर जाकर अयोध्या से आए हुए अक्षत हल्दी (आमंत्रण हेतु) राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए महोत्सव को मनाने हेतु आग्रह किया जाएगा जिला सरगुजा में भी इस कार्यक्रम के तहत प्रतेक घर में दीपावली महोत्सव की तरह हर घर दिप प्रज्वलन, झालर तोरण ,रंगोली मंदिरों में पूजा अर्चना ,रामायण का प्रार्थना व हनुमान चालीसा वगैरा का आयोजन किया जाएगा