अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लग रहे पेवरब्लॉक पत्थर लगते ही दूसरे दिन दबने लगा .. ठेकेदार पर गुणवत्ता विहीन कार्य करने का लगा आरोप
लखनपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर के के ठेकेदार द्वारा हमेशा ही कार्य को लेकर सुर्खियों में रहा है चाहें वह सड़क निर्माण हो या नाली निर्माण गुणवत्ता विहीन कार्य हमेशा ही देखने को सुनने को मिला है इसी तारतम में आज दिन शनिवार को नगर वासियों द्वारा ग्राम जुनाडीह से स्कूल मोड तक नाली के बगल में पेवरब्लॉक पत्थर का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। जिस पर पेवर ब्लॉक लगाते ही दूसरे दिन में ही दबने लगा है और जगह-जगह ऊपर खाबड़ होने लगा है जिससे यह लगता है की ठेकेदार के द्वारा सही तरीका से बेसमेंट में कार्य नही किया और गुणवत्ता विहीन कार्य करने के कारण पेवर ब्लॉक सही से बैठ नहीं रहा है और दब रहा है जिसके कारण नगर वासियों द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्च अधिकारी से लेकर इंजीनियर तक मौका निरीक्षण एवं देखरेख नहीं किया जाता है। जिसके कारण ठेकेदार मनमाने तौर पर निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है नगर वासियों द्वारा उक्त गुणवत्ता अभियान कार्य का विरोध करने पर डराया एवं धमकाया जाता है। ठेकेदार के द्वारा वहीं नही सड़क नाली एवं अन्य कार्यों के लिए विभाग के ईई ,एसडीओ इंजीनियर से फोन पर शिकायत करने पर मोबाइल रिसीव नहीं किया जाता और ना ही समय पर सड़क नाली तथा अन्य गतिविधियों का निरीक्षण नहीं किया जाता जिसके करण ठेकेदार मन -माने तौर पर गुणवत्ता अभियान कार्य लगातार किए जा रहा है।
“””‘निखिल लकड़ा एसडीओ एनएच “”‘
इस संबंध पर पूछे जाने पर राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ निखिल लकड़ा ने उक्त क्षेत्र के इंजीनियर को तलब कर गुणवत्ता युक्त कार्य करने के लिए निर्देशित करने की बात कही गई।