बलरामपुर जिले में मूलभूत सुविधाओं का अभाव घायल युवक को खाट पर लेटाकर अस्पताल पहुंचाने को मजबूर हैं लोग
नंदू यादव । बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क के आभाव में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां अगर कोई अचानक बीमार हो जाए तो घर तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच सकती है. खेत में काम करने के दौरान बैल ने युवक को पटक दिया जिससे युवक घायल हो गया परिजनों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस वाहन को बुलाया लेकिन घर तक एंबुलेंस पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने के चलते एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच सकी जिसके बाद मजबूरी में घायल व्यक्ति को खाट के सहारे अस्पताल ले जाना पड़ा तब कहीं जाकर इलाज हुआ.
बलरामपुर जिले में आजादी के 75 वर्षों के बाद भी मूलभूत बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. ऐसे ही बदहाल व्यवस्थाओं की तस्वीरें जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत क्षेत्र से सामने आई हैं. खेत में काम करने के दौरान बैल के पटकने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को खाट पर लेटाकर मुख्य सड़क तक लेकर आए जिसके बाद निजी वाहन के मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.
आप को बता दें कि नगरपंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 नवापारा में खेत में काम करने के दौरान बैल के पटकने से एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. परिजनों के द्वारा जब 108 एंबुलेंस को फोन किया गया तो एंबुलेंस घायल युवक के घर तक नहीं पहुंच सकी जिसके बाद मजबूरी में परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को खाट पर लेटाकर किसी तरह बड़ी मशक्कत से अस्पताल तक पहुंचाया गया. अब घायल युवक के परिजनों सहित स्थानीय लोग शासन और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि हर महीने नगर पंचायत को टैक्स देने के बाद भी आज तक वार्ड क्रमांक 1 विकास से कोसों दूर है.
छत्तीसगढ़ गठन के 23 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव: रामलखन, घायल युवक के पिता
घायल युवक के पिता रामलखन का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र होने के बाद भी यहां मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं.
खेत में पट्टा मारने के दौरान उनके बेटे को बैल ने पटक दिया जिससे युवक के घुटने पंजर में चोट लगने से वह घायल हो गया. परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस वाहन के लिए फोन किया एंबुलेंस कुछ दूर तक आई लेकिन आगे रास्ता नहीं होने से वापस लौट गई. परिजनों ने खाट पर लेटाकर करीब एक किलोमीटर तक आए और उसके बाद निजी वाहन के जरिए घायल को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घायल युवक के पिता रामलखन का कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुए लगभग 23 वर्ष हो चुके हैं. वाड्रफनगर नगर पंचायत तो बन गया लेकिन विकास नहीं हो सका है.