क्वारेनटाइन सेंटर में आ रही परेशानियों को लेकर विधायक ने लिया सभी जनपद सदस्यों की बैठक
नारायणपुर-क्वारेनटाइन सेंटर में आ रही परेशानियों को मद्देनजर रखते हुवे विधायक यूडी मिंज ने आज सभी जनपद सदस्यों का महत्वपूर्ण बैठक जयकारी में अपने निवास पर आयोजित किया,जिसमें सेंटर के अंदर रह रहे लोगों की उचित देखभाल व सुविधा पर गहन चर्चा भी किया गया।सेंटर के अंदर आ रही समस्याओं को बखूबी जानकर इसके निराकरण के उपाय भी विधायक ने जनपद सदस्यों से साझा किया।
ज्ञात हो की इन दिनों कुनकुरी ब्लाक का कई क्वारेन्टाइन सेंटर चर्चा में बना हुवा है,कहीं नास्ता व खाना तो कहीं बिजली व पानी की समस्या के कारण गत दिनों अखबारों की सुर्खियां बन चुका है।सभी सेंटरों में पर्याप्त सुविधा व देखभाल के लिए विधायक ने जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी जनपद सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक किया जिसमें विशेष तौर से रोजाना सेंटरों का मॉनिटरिंग किये जाने का निर्णय लिया गया।यहाँ 14 दिन क्वारेनटाइन समय पूर्ण कर चुके लोगों को उनके घर आइसोलेट करने परिजनों से शपथ पत्र भरवाने का भी निर्णय लिया गया,साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि होम आईओलेशन कराने पर आवश्यक रूप से मुनादी ग्राम में कराया जाए।इसके साथ ही सामाजिक वानिकी पर चर्चा भी किया गया जिसमें किसानों को बीज उपलब्ध कराकर खाली जमीनों को फसलों से हरा भरा रखा जाय, गोठान पर जनप्रतिनिधि के द्वारा विशेष ज्यादा ध्यान देने का बात कहते हुवे बताया गया कि गौठान ही आज के समय में कुबेर का खजाना साबित होगा। गौठान से हमें खाद मिलेगा, मवेशियों को चारा मिलेगा ,मवेशियों के सामूहिक इलाज़ होगा,बदले में लोगों को दूध मिलेगा। मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए कृषि से बड़ा कोई उपाय ओर न इससे बड़ा कोई साधन है । इसमें बाहर मजदूरी करने वालों को यहीं अच्छी आमदनी होगी । कृषि केवल दलहन,तिलहन ही नहीं है इसका विस्तार मछली,पोल्ट्री फार्म,मधुमक्खी पालन,बकरी पालन,डेयरी उद्योग , फ्रूट प्रोसेस यूनिट तक जा सकता है । इस बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मानोज सागर यादव,,ब्लाक अध्यक्ष एस इलियास, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजना मिंज ,उपाध्यक्ष सेराज खान सहित सभी जनपद सदस्य उपस्थित रहे।