राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा खाद बीज एवं कीटनाशक विक्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण….
उदयपुर जिला प्रशासन के निर्देशन में राजस्व एवं कृषि अमला द्वारा डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू के नेतृत्व में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जे. एस. पवार , राधा कृष्णन, जनक सिंह कंवर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के साथ संयुक्त टीम बना कर विकासखंड अंतर्गत संचालित खाद बीज एवम कीटनाशक दवा विक्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया, कालाबाजारी मिलावटी खाद विक्रय रोकने व , उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक एवम बीज विक्रय करने हेतु आवश्यक निर्देश दुकानदारों को दिये गए।
ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में स्थित खाद एवं बीज दुकानों में छापामार कार्यवाही की गई इस दौरान दुकानों में उनके लाइसेंस स्टाक पंजी वितरण पंजी कैश मेमो एवं रेट लिस्ट का निरीक्षण किया गया सलका खम्हरिया भदवाही ग्राम में स्थित बीज दुकानों के लाइसेंस तो सही पाए गए परंतु स्टाक पंजी वितरण पंजी कैश मेमो का संधारण नहीं किया गया था दुकानों के सामने रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं था जिससे निरीक्षणकर्ताओं सहित आम लोगों को यह जानकारी हो सके कौन सी वस्तु कितने रुपए में बेची जा रही है डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू ने दुकानदारों को रिकॉर्ड मेंटेन करने तथा दुकानों के सामने रेट लिस्ट चस्पा करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं ऐसा नहीं करने पर आगामी निरीक्षण के दौरान दुकान सील की कार्यवाही की जाएगी बीज विक्रय प्रारंभ नहीं होने की वजह से लोगों को प्रारंभिक निरीक्षण में थोड़ी रियायत मिली है क्योंकि रविवार को उदयपुर बाजार बंद था इस वजह से यहां के खाद बीज एवं दवाई दुकानों का निरीक्षण नहीं किया जा सका है आगामी कार्य दिवस में उदयपुर बाजार में भी दुकानों की जांच की जाएगी। ,