अटल टिंकरिंग लैब में वैज्ञानिक पद्धति से किया जा रहा व्यक्तित्व विकास , सलका हायर सेकेण्डरी स्कूल में हुआ आयोजन , शासकीय स्कूल में 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन
उदयपुर –निजी विद्यालयों के तर्ज पर छात्र छात्राओं को समय के सदुपयोग करने के साथ-साथ नई चीजों तक दूरस्थ अंचल के विद्यार्थियों को जोड़े रखने के लिए ATL महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. 19 अप्रैल 2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका विकासखंड उदयपुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ में स्थित एटीएल (अटल टिंकरिंग लैब) के द्वारा आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया . समर कैंप से संबंधित समस्त गतिविधियां विद्यालय के व्याख्याता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडेय के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में हुआ. समापन के इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बाल भगवान राम के अतिथि उद्बोधन के पश्चात मुख्य अतिथि पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री राजीव सिंह देव जी के द्वारा विद्यालय में संचालित इस प्रकार की गतिविधियों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अन्य गतिविधियों के साथ-साथ टिंकरिंग पर विचार करें .हमेशा एक नया करने की सोच रखना चाहिए. विद्यार्थियों को चाहिए कि परिवर्तनशील समय के साथ अधिक से अधिक तकनीकी ज्ञान एवं उसके अनुप्रयोग के बारे में जानने का प्रयास करें तथा आपका अटल टिंकरिंग लैब आपको तकनीकी विज्ञान से जोड़ने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार करता है .कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं के द्वारा 14 प्रदर्शनी का आयोजन *टेक्नोलॉजी इन डेली लाइफ* विषय पर किया गया. छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए कार्यशील मॉडल आकर्षक एवं दैनिक जीवन के लिए उपयोगी है .जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स के सामानों का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों ने कार्यशील मॉडल के बारे में अच्छे से समझाया . तथा एक अच्छा प्रदर्शन का प्रयास किया . इन विज्ञान के उत्पादों को घर में उपयोग कर बिजली और पानी की बचत की जा सकती है। इन उत्पादों को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन की आवश्यकता है। 10 दिवसीय कैंप में मुख्य रूप से कृष कुमार, गरिमा दास ,अर्चना मेहता, समीक्षा, श्रद्धा जायसवाल ,सिद्धार्थ. गुलशन .देवव्रत .शताक्षी .विशाखा. हंसिका. शाहिना खातून. आकांक्षा, आदित्य के द्वारा सभी परियोजना कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया .प्रस्तुतीकरण में अतिथियों के द्वारा विभिन्न प्रकार से प्रश्न पूछ कर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया गया .तथा उन्हें प्रोत्साहित किया गया .अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को यह भी बताया कि इस मॉडल में और किस प्रकार से सुधार किया जा सकता है और इस मॉडल को और किस प्रकार के कार्यों में प्रयुक्त किया जा सकता है.
कार्यक्रम के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विद्यालय के एसएमडीसी अध्यक्ष राम नारायण सिंह एवं सदस्य एवं ग्राम सरपंच राम सिंह एसएमडीसी उप समिति के सदस्य भरत लाल गुप्ता एवं मुन्ना राम विकासखंड उदयपुर के सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी हेम प्रकाश साहू ने अपने विचार रखें तथा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन किया. व्याख्याता मेरी बहालेन धान ,आशीष कुमार, गुरदास महंत, मंजू एकका, नरसिंह सूर्यवंशी. व्यायाम शिक्षक ,अतिथि शिक्षक संतोष पांडे ,घनश्याम प्रसाद ,रोहित बंजारा, श्रीमती तूलेश्वरी सिंह राखी कुमार के साथ-साथ जहीर खान, राकेश कुमार, सुश्री भारती सिंह एवं अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एसएमडीसी की ओर से ऋषि कुमार पांडे को शुभकामनाएं ज्ञापित की गई तथा भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए एसएमडीसी सदैव अपने सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर रहेंगे.